इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में 70 मैच हो चुके हैं और चार टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जा चुकी हैं. अब इस सीजन का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम का अगला टारगेट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल होगा.
भारत को 7 जून से ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच खेलना है और मंगलवार को भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी लंदन के लिए रवाना होंगे. विराट कोहली, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और आर अश्विन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो मंगलवार को लंदन के लिए रवाना होंगे. इन प्लेयर्स का आईपीएल में सफर अब खत्म हो गया है.
वहीं, दूसरी ओर रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फाइनल मैच के एक दिन बाद यानी 29 मई को लंदन के लिए रवाना हो सकते हैं और बाकी टीम भी उनके साथ जाएगी.
यह भी पढ़ें | IPL के कारण भारत को गंवाना पड़ेगा WTC फाइनल, सामने आई बड़ी परेशानियां
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया के साथ तीन नेट गेंदबाज होंगे, जिनमें अंकित चौधरी, आकाशदीप और यारा पृथ्वीराज शामिल हैं. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है.
पहले सीजन में भारत फाइनल मैच में न्यूजीलैंड से हार गया था. उस वक्त टीम की कप्तानी विराट कोहली के पास थी. इस बार रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम पिछली गलतियों को दोहराए बिना चैंपियन बनने की कोशिश करेगी. वहीं, बीसीसीआई की भी कोशिश है कि टीम इंडिया अभ्यास मैच खेले.
यह भी पढ़ें | ‘Ravindra Jadeja launches hidden attack on MS Dhoni’
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Dream11 Team | GT vs CSK Dream Team Prediction | Qualifier 1|
Related News