WTC Final से पहले डरा ऑस्ट्रेलियाई बैटर, कहा-उम्‍मीद कम, खौफ की वजह भी बताई

0
2


हाइलाइट्स

भारत-ऑस्ट्रेलिया बीच होगा वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल
इंग्‍लैंड के ओवल मैदान में 7 जून से खेला जाएगा महामुकाबला

नई दिल्‍ली. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस महीने के अंत में इंग्‍लैंड रवाना होगी. कंगारुओं को महामुकाबले में टीम इंडिया की चुनौती का सामना करना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्‍लैंड से भिड़ेगी. दोनों देशों के बीच बहुप्रतीक्षित पांच टेस्‍ट मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से होगी.

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्‍मान ख्‍वाजा ने इंग्‍लैंड रवाना होने से पहले वहां की पिचों को लेकर अपना डर जाहिर किया है. बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने पिछली एशेज सीरीज को याद करते हुए कहा कि टॉप ऑर्डर के बल्‍लेबाजों के लिए इंग्‍लैंड बेहद मुश्किल जगह है. उस्मान ख्वाजा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि इंग्लैंड शीर्ष तीन बल्लेबाजों के लिए बैटिंग करने के लिए दुनिया की सबसे कठिन जगह है. मैंने साल 2013 में इंग्लैंड का दौरा किया था और तब मैं काफी युवा था. अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो वह बेहद ही बकवास दौरा था. मैंने उस दौरे से बहुत कुछ सीखा.

ख्‍वाजा ने कहा, मैंने इंग्लैंड में आखिरी सीरीज 2019 में खेली जो बल्लेबाजों के लिए बहुत कठिन थी. उस पूरे दौरे पर स्टीव स्मिथ के अलावा बाकी सब फ्लॉप रहे. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने कहा, अगर मैंने कुछ सीखा है तो वह है कड़ी मेहनत करना. कड़ी ट्रेनिंग करना और इंग्लैंड दौरे पर कम उम्मीदों के साथ जाना. आप एक बल्लेबाज के रूप में विफल होने जा रहे हैं, लेकिन जब आप स्कोर करते हैं तो आप जितना हो सके उतना रन बटोरने की कोशिश करते हैं.

KKR का बैटर अपनी ही पारी पर था हैरान, ऑलराउंडर ने किया फनी डांस, ‘पठान’ बोले, अब तो…

‘गेंदबाज करवाते हैं कड़ी मेहनत’
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए उस्‍मान ख्‍वाजा ने कहा, जेम्‍स एंडरसन और स्‍टुअर्ट ब्रॉड बेहद शानदार गेंदबाज हैं. वे शुरुआत में आपसे कड़ी मेहनत करवाते हैं. हालांकि, जब आप रन बनाते हैं और एक विजेता टीम में योगदान देते हैं तो यह बहुत शानदार हो जाता है. मैं इंग्‍लैंड टूर पर ऐसा ही करने की कोशिश करूंगा. बता दें कि बीते भारत दौरे पर उस्‍मान ख्‍वाजा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्‍होंने 4 टेस्‍ट मैचों की सात पारियों में कुल 333 रन बनाए थे. इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे. अहमदाबाद टेस्‍ट की पहली पारी में उस्‍मान ख्‍वाजा ने 180 रन ठोके थे.

Tags: Ashes Series, Australia Cricket Team, Team india, Usman khawaja, WTC Final



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here