अगले महीने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ इंग्लैंड में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) चोटिल हो गए हैं। वे आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस (MI) की तरफ से बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे। उनकी जगह नेहल वढेरा ने एमआई की पारी की शुरुआत की।
24 साल के ईशान किशन फील्डिंग करते हुए अपने साथी खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन से टकरा गए थे। इसके बाद उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा और वे बल्लेबाजी के लिए भी मैदान पर नहीं उतर सके। ईशान को चोटिल केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था। ऐसे में उनका चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल का सबब बन सकता है।
ईशान किशन के लिए आईपीएल का यह सीजन औसत गुजरा। उन्होंने 16 मुकाबलों में 30.27 के औसत और 142.77 के स्ट्राइक रेट से 454 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले।
आपको बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस महा मुकाबले की तैयारी के लिए विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे कई खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच भी चुके हैं।
न्यूजीलैंड।
Related News