03

माइकल नेसर को WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह नहीं दी गई थी. फिलहाल वो इंग्लैंड में ग्लैमोर्गन काउंटी क्लब के लिए खेल रहे हैं. काउंटी चैंपियनशिप के दौरान वो बल्ले से तीन मैचों में 51 की औसत से 357 रन ठोक चुके हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है. वहीं, गेंदबाजी के दौरान नेसर ने एक हैट्रिक अपने नाम ली. वो अबतक कुल 19 विकेट चटका चुके हैं. (Queenland Cricket/Twitter)