इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड (Paul Collingwood) का मानना है कि टीम इंडिया (Team India) आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में आसानी से ऑस्ट्रेलिया (Australia) पर दबाव बना सकती है। कोलिंगवुड फिलहाल कतर में लेजेंड्स लीग क्रिकेट खेल रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने बताया कि भारत के इस बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब जीतने का काफी अच्छा मौका है।
46 साल के कोलिंगवुड ने एएनआई के साथ खास बातचीत करते हुए कहा, “हां, टीम इंडिया के पास इस बार बहुत अच्छा मौका है, जैसा कि हम सभी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में देखा कि, वह एक बहुत मजबूत टीम है। जिस तरह से वे क्रिकेट खेल रहे हैं, वह काफी शानदार है। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो सकते हैं।हालांकि, ऑस्ट्रेलिया भी एक काफी मजबूत टीम है, लेकिन इंग्लैंड की कंडीशन अलग है। मुझे उम्मीद है कि हम एक शानदार मैच जरूर देखेंगे।”
वहीं, भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा, “विराट एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर है और उसे कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। वह फॉर्म में वापस आ गए हैं और अब यह बाकी सभी देशों के किए एक धमकी है। वह शानदार बल्लेबाज हैं और वह कहीं भी, किसी भी परिस्थिति में रन बना सकते हैं।”
साथ ही कोलिंगवुड ने चोटिल ऋषभ पंत को लेकर भी अपने विचार प्रकार किए। उन्होंने कहा, “वह सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। उनके खेलने का अंदाज लाजबाव है और उनके पास गेम को बदलने की क्षमता है, लेकिन दुर्भाग्यवश वह इस वक्त क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। मैं उन्हें फिर से मैदान पर देखना चाहता हूं और पूरा क्रिकेट जगत चाहता है कि उनकी वापसी हो।”