WTC: आईसीसी ने किया प्राइज पूल का ऐलान, जानिए विजेता टीम को कितनी रकम मिलेगी?

0
4


आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (WTC) का फाइनल मुकाबला भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस महा मुकाबले से पहले शुक्रवार को आईसीसी ने टूर्नामेंट की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें | रद्द हुई टीम इंडिया की आगामी वनडे सीरीज, टुटा लाखों फैंस का दिल

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की कुल प्राइज मनी 3.8 मिलियन डॉलर (करीब 31.4 करोड़ रुपये) है, जोकि सभी 9 टीमों के बीच बंटेगी। डब्ल्यूटीसी का खिताब जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13 करोड़ रुपये) और एक चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी। वहीं, उप-विजेता टीम को 8 लाख डॉलर (करीब 6.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

तीसरे स्थान पर रहने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम को 3.5 करोड़ रुपये, जबकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को चौथे पायदान के लिए 2.8 करोड़ रुपये मिलेंगे। पांचवें नंबर पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम है, जिसे 1.6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

इसके अलावा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को 82-82 लाख रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

आपको बता दें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले सर्कल में भी प्राइज पूल इसी प्रकार था। तब न्यूज़ीलैंड को फाइनल मैच जीतने पर 13 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि भारत को रनरअप आने पर 6.5 करोड़ रुपये की इनामी धनराशि मिली थी।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here