Virender Sehwag On Indian Team: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ करने उतरी टीम इंडिया 26 ओवरों में 117 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने महज़ 11 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए टारेगट हासिल कर लिया. टीम इंडिया की इस हार के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने टीम को एक खास नसीहत देते हुए बताया कि टीम भारतीय टीम को कहां सुधार करना चाहिए.
सहवाग ने बताया किस डिपार्टमेंट में है सुधार की ज़रूरत
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों के आगे बिल्कुल नाकाम रही. भारतीय बल्लेबाज़ उनके आगे बेबस दिखाई दिए. हार को लेकर सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, “खैर, ये वनडे गेम एक टी20 से भी कम चला. दोनों ओवर में कुल 37 ओवर फेंके गए और काम तमाम. इसको भूलकर आगे बढ़ो टीम इंडिया. स्विंग गेंदबाज़ी अच्छे से खेलने की ज़रूरत है.” सहवाग के मुताबिक, भारतीय बल्लेबाज़ स्विंग गेंदबाज़ी में फंसे.
Well, this ODI lasted less than a 20 over game . 37 overs across both innings, and kaam tamaam.
Forget this , and move on Team India. Need to play the swinging ball better. #INDvsAUS
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 19, 2023
घातक साबित हुए मिचेल स्टार्क
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क काफी घातक रहे. उन्होंने गेंदबाज़ी कराते हुए 8 ओवरों में 53 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए. इसमें उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका. स्टार्क ने भारतीय पारी में हर क्रम के बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई. सबसे पहले उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाज़ शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया. फिर, मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल को सूर्यकुमार यादव को एलबीडब्लयू के ज़रिए वापस भेजा और मोहम्मद सिराज के रूप में निचले क्रम के बल्लेबाज़ को बोल्ड किया.
बेहद कमज़ोर रही भारतीय बल्लेबाज़ी
इस मैच में भारत की ओर से काफी खराब बैटिंग का मुज़ाहिरा पेश किया गया. टीम में कुल चार बल्लेबाज़ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इसमें शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल रहे. भारत की ओर से विराट कोहली ने 4 चौकों की मदद से 31 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. वहीं अक्षर पटेल नाबाद 29 रनों की पारी खेलकर लौटे.
ये भी पढ़ें…
IND vs AUS: विशाखापत्तनम वनडे में भारतीय बल्लेबाजों के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकार्ड, छठी बार हुआ ऐसा