Virat Kohli clinched another milestone becomes first and only Indian to reach 250 Million followers on Instagram

0
257


06

विराट कोहली ने आईपीएल 2023 के दौरान दो शतक और 6 अर्धशतक ठोक डाले हैं. इस सीजन में विराट का अधिकतम स्कोर नाबाद 101 रन रहा है. वह लीग में अब तक तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने अबतक टी20 क्रिकेट में आठ शतक लगाए हैं, जिसमें भारत के लिए एक इंटरनेशनल शतक और आरसीबी के लिए सात शतक शामिल हैं. उन्होंने अपने टी20 करियर में 11,965 रन बनाए हैं, जो अब तक खेले 374 मैचों में आए हैं. (Virat Kohli/Instagram)



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here