भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निजी कारणों की वजह से मुंबई के वानखेड़े में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में टीम का हिस्सा नही थे। उनकी जगह इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की कप्तानी की कमान संभाली थी। ऐसे में वह दूसरे मुकाबले में वह आंध्रा के विशाखापट्टनम में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे है।
हालांकि, इस मुकाबले में कंगारू टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाजी लाईन अप के परखच्चे उड़ा कर रख दिए है। लेकिन, इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह ग्राउन्ड मैन के ऊपर अपशब्दों का इस्तमाल करते हुए कैमरे में कैद हो गए है। इसका अंदाजा आप खुद इस वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।
Rohit Sharma ने दी भद्दी गालियां
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे वनडे मुकाबले में ईशान किशन की जगह शुभमन गिल के साथ पारी की शुरूआत की। हालांकि, वह इस मुकाबले में ज्यादा अच्छा खेल नहीं दिखा सके और महज 13 रनों के स्कोर पर तेज गेंदबाज मिचल स्टार्क का स्लिप में शिकार बने। लेकिन, हिटमैन एक नए विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे है। इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि वह खुद है।
दरअसल, मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे और नॉन स्ट्राइकर एंड पर गिल खड़े हुए थे। तभी उन्होंने ग्राउन्ड मैन को भद्दी-भद्दी गालिया देना शुरू कर दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। रोहित के शब्द वायरल वीडियो में साफतौर पर सुने जा सकते है और इसका अंदाजा आप खुद भी लगा सकते है।
OMG pic.twitter.com/kxKTbxOxt5
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) March 19, 2023
टीम इंडिया के गिरे 9 विकेट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का मैका मिला था। टीम इंडिया की शुरूआत इस मुकाबले में बेहद निराशाजनक रही। टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद रोहित शर्मा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और वह भी 13 रन के निजी स्कोर पर स्टार्क का शिकार बने।
वहीं एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव भी पिछले मुकाबले की तरह इस मुकाबले में भी बिना खाता खोले आउट होकर डग आउट में बैठे। वहीं पहले मुकाबलेके हीरो रहे राहुल 9 रन ही बना सके। हालांकि, विराट कोहली ने कुछ शानदार शॉट खेले लेकिन, वह भी 31 रन बना सके और एलबीडब्लू आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन है। मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल क्रीज पर जमे हुए है।
यह भी पढ़े: “शेट्टी का दामाद 2 दिन में बर्बाद”, दूसरे ODI में सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे केएल राहुल, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़