Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा (2nd ODI) मुकाबला आज यानि 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब हुई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Shuaman Gill) मैदान पर नजर आए. गिल का पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तेज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) से सामना हुआ. इस दौरान गिल बड़ा शॉट्स खेलने के चक्कर में स्टार्क की गेंद का शिकार हो गए.
Shubman Gill ने पहले ओवर में ही गंवाया अपना विकेट
टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubaman Gill) शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन वनडे सीरीज में उनका बल्ला शांत नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे में गिल शुरूआत में तोड़ा जल्दबाजी करते हुए दिखें. जिसका खामयाजा उन्हें विकेट के रूप में भुगतना पड़ा. उन्होंने स्टार्क के पहले ओवर में ही अपना विकेट गंवा दिया. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि स्टार्क ने फुल गेंद थी जो ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी.
इस गेंद को गिल ने स्क्वेयर खेलने की कोशिश की. लेकिन वह शॉट्स खेलते समय बल्ले का मुंह नीचे नहीं रख पाए और दूर से ही मारने का प्रयास किया था. जिसके चलते स्टार्क की यह गेंद कदम बैकवर्ड प्वाइंट पर तैनात हलुआ की गोद में जा गिरी और गिल को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा. वहीं पवेलियन की राह लौटने से पहले गिल को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने जोर से चीख मारते हुए अपशब्दों का प्रयोग भी दिया.
यहां देखें पूरा वीडियो…
— javed ansari (@javedan00643948) March 19, 2023
यह भी पढ़े: “दोस्त की पीठ में छूरा घोपा है…”, रोहित ने अपने ही जिगरी दोस्त को प्लेइंग-XI से किया बाहर, तो भड़के फैंस ने कप्तान को किया जमकर ट्रोल