नई दिल्ली. क्रिकेट के मैच के दौरान मैदान पर ऐसी-ऐसी चीजें हो जाती हैं जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-1 मैच में दर्शन नालकंडे को मैदान पर उतारकर हर किसी को हैरान कर दिया. पूरा सीजन डगआउट में बैठे रहने वाला यह मीडियम पेसर जब इस मैच में उतरा तो हर कोई चौंक गया. अपने पहले ही ओवर में उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ को शानदार गेंदबाजी के दम पर कैच आउट करवा दिया. हालांकि जांच में पता चला कि यह तो नोबॉल थी. रुतुराज ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और अपना अर्धशतक पूरा किया.
रुतुराज गायकवाड़ इस सीजन बेहद शानदार बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने 44 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से सात चौके और एक छक्का आया. यह इस सीजन उनका लगातार चौथा अर्धशतक है. वो 15 मैचों की 14 पारियों में इस सीजन 616 रन बना चुके हैं. खबर लिखे जाने तक वो सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में छठे स्थान पर हैं. आज के मैच की बात करें तो रुतुराज ने पहले विकेट के लिए डेवोन कॉनवे 40(34) के साथ मिलकर 87 रन जोड़े.
GT vs CSK: क्वालीफायर मैच से पहले धोनी का साथ छोड़कर लौटा दिग्गज, बुरी तरह टूटा, बयान से मचा दी सनसनी
विराट कोहली सोशल मीडिया पर RCB फैन्स को कर रहे थे संबोधित, शुभमन गिल बीच में कूदे! मचा दी खलबली
कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. टॉस के दौरान हार्दिक ने बताया कि यश दयाल को बाहर बैठाया गया है जबकि उनके स्थान पर दर्शन नालकंडे को मौका दिया गया है. 20 लाख के बेस प्राइज पर खरीदे गए दर्शन को पूरा सीजन बाहर बैठाकर रखा गया था. इतने बड़े मैच में मौका मिला और दर्शन ने कमाल कर दिया. पहली दो गेंद पर केवल एक रन देने वाले दर्शन के सामने तीसरे गेंद पर रुतुराज ने करारा प्रहार करने का मन बना लिया था. हालांकि बॉलर पहले से तैयार था. दर्शन की इस धोखा देने वाली गेंद को रुतुराज समझ नहीं पाए और मिडविकेट पर कैच दे बैठे.
रुतुराज आउट होकर वापस डगआउट की ओर जाने लगे. इसी बीच अंपायर ने इसे नोबॉल करार दिया. जांच में पाया गया कि रुतुराज का पैर गेंद डालते वक्त लाइन से आगे था. लिहाजा बैटर को जीवनदान मिला और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया.
.
Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, Hardik Pandya, Ruturaj gaikwad
FIRST PUBLISHED : May 23, 2023, 22:07 IST