LLC 2023: भारतीय क्रिकेट में बेस्ट फील्डर का पर्यायवाची मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) को कह देना बिल्कुल सही साबित होगा। मौजूदा समय में लिजेंड्स क्रिकेट लीग में भी इस दिग्गज ने अपनी फुर्तीले अंदाज में सभी का दिल जीत लिया है। 18 मार्च की रात को इंडिया महाराजा का सामना एशिया लायन्स से हुआ था। जहां गेंद और बल्ले की जंग के बीच मोहम्मद कैफ ने अपनी फील्डिंग ऐसा गदर मचाया कि विपक्षी टीम देखती ही रह गई। 42 वर्षीय कैफ की ओर से इस मुकाबले में 3 लाजवाब कैच लपके गए। जिसमें से एक पर शाहिद अफरीदी का मुंह खुला का खुला रह गया।
Mohammad Kaif ने मुंह के बल डाइव लगाकर लपका कैच
खुला का खुला रह गया अफरीदी का मुंह
यहां देखें वीडियो –
— Cricbaaz (@cricbaaz21) March 18, 2023
यह भी पढ़ें – VIDEO: 42 की उम्र में मोहम्मद कैफ में दौड़ा 22 साल वाला करंट, 5 फुट तक हवा में उड़कर एक साथ से लपका कैच