हाइलाइट्स
सुरेश रैना LLCT20 में खेल रहे हैं
अफरीदी एशिया लॉयंस के कप्तान हैं
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बैटर सुरेश रैना (Suresh Raina) इनदिनों लीजेंड्स लीग (Legends League Cricket) क्रिकेट मास्टर्स टी20 टूर्नामेंट में चौके और छक्के जड़ रहे हैं. रैना इस लीग में इंडिया महाराजा (India Maharajas) की ओर से शिरकत कर रहे हैं. वर्ल्ड जॉयट्स के खिलाफ बेशक उनकी टीम हार गई लेकिन रैना ने अपनी बैटिंग से स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. मैच के बाद सुरेश रैना ने भरी महफिल में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का मजाक उड़ाया. अफरीदी इस लीग में एशिया लॉयंस की कप्तानी कर रहे हैं.
कतर के दोहा में खेले जा रहे इस टी20 लीग में रैना ने वर्ल्ड जॉयंट्स के खिलाफ मुकाबले में 49 रन की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 2 चौके और 3 छक्के लगाए. बावजूद इसके इंडिया महाराजा को 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी. मैच के बाद जब रैना प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तक एक पत्रकार ने पूछा कि आज रात की आपके प्रदर्शन के बाद आपको हर कोई अब आईपीएल में देखना चाहता है, इस पर रैना ने कहा, ‘ मैं सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं. मैं संन्यास ले चुका हूं.’
यह भी पढ़ें:रोहित की पत्नी का साड़ी में दिखा ग्लैमरस अवतार, खूबसूरती देख फैंस हुए इम्प्रेस, देसी लुक में हिटमैन दिखे स्टाइलिश
VIDEO: मैंने भी 3 विकेट लिए… मेरे बारे में भी पूछ लिया करो… सिराज ने जबरदस्ती करवाई अपनी तारीफ
Suresh Raina with a hilarious comment there. Loved it, and I’m sure Shahid Afridi would love it too 😂❤️ #LegendsLeagueCricket pic.twitter.com/ZnVUMBXkCq
— Farid Khan (@_FaridKhan) March 15, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Legends League Cricket, Shahid afridi, Suresh raina
FIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 16:04 IST