VIDEO: केएल राहुल के अंदर आई एमएस धोनी की आत्मा, 3 सेकंड तक हवा में उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच, तो हार्दिक-कोहली ने दी शाबाशी

0
135


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचो की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया  ने कंगारू टीम को शुरू के 13 ओवरो में ही बैकफूट पर ला गिराया। टीम के दो खिलाड़ी महज 80 से कम के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके है।

इसी बीच भारतीय टीम के एकदिवसीय क्रिकेट टीम के नियमित विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) ने विकेट के पीछे एक हैरतअगेंज कैच से सुर्खिया बटोर ली है। उनके कैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा छाया हुआ। उनके इस कैच को देखकर फैंस को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई है। इसका अंदाजा आप खुद इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

KL Rahul ने पकड़ा चीते की रफ्तार से लाजवाब कैच

No description available.

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बेशक अपनी बल्लेबाजी से टीम के लिए रन नहीं बना पा रहे है। लेकिन, अपनी बेहतरीन विकेटकीपिंग से टीम के लिए बहुत अहम योगदान अदा कर रहे हैं। इस बार वह विकेट के पीछे से हवा में लगभग 3 सकेंड तक रहते हुए कैच पकडते हुए मैदान पर नजर आए है। इसका एक वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में राहुल ने हार्दिक पांड्या की शानदार आउट स्विंग गेंद पर स्टीव स्मिथ का एक लाजवाब कैच लपका। दरअसल, पारी का 13वां ओवर चल रहा था। ओवर की पहली गेंद डॉट होने के बाद सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने दूसरी गेंद पर 1 रन लेकर स्मिथ को स्ट्राइक थमाई। हालांकि, हार्दिक कुछ और सोच कर गेंद डाल रहे थे। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद विकेट से थोड़ी बाहर रखी।

गेंद बल्ले का किनारा लेकर केएल राहुल (KL Rahul) के दस्तानो में चले गई। इसी दौरान केएल राहुल ने हवा में उछलकर डाइव मारकर एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा। इससे पहले स्मिथ हार्दिक की गेंदो को खेलने में असहज महसूस कर रहे थे। इसका खमियाजा उन्हें आउट होकर चुकाना पड़ा। हार्दिक को स्मिथ के रूप में उन्हें पहली सफलता मिली। वही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान महज 22 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

यहां देखें वीडियो – 

ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका

IND vs AUS: पहला वनडे आज, क्लीन स्वीप पर टीम इंडिया की नजर, जानें किसी टीम का पलड़ा भारी, क्या कहते हैं आंकड़े?

टॉस हारकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत बेहद शर्मनाक रही।टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड महज 5 कर के निजी के स्कोर परक्लीन बोल्ड होकर सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद स्मिथ और मिचेल मार्श के बीच 72 रनों की शानदार साझेदारी हुई। वहीं स्मिथ के रूप में कंगारू टीम को 77 रनों पर दूसरा बड़ा झटका लगा। खबर लिखे जाने तक कंगारूओं ने 2 विकेट के नुकसान पर 18 ओवरे में 111 रन बना लिए है। वहीं क्रीज पर लाबुशेन और मिचेल मार्श जमे हुए हैं। भारत की तरफ से एक-एक विकेट सिराज और पांड्या को मिली।

यह भी पढ़े: “लोमड़ी के हाथ अंगूर ना लगे तो खट्टे हैं..”, बाबर आजम ने IPL के बजाय BBL को बताया फेवरेट, तो हरभजन सिंह ने सरेआम लिए जमकर मजे





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here