नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई. पहले वनडे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे. उनकी जगह पर हार्दिक पंड्या ने कप्तानी का जिम्मा संभाला. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो देखने के बाद विराट कोहली के फैंस काफी नाराज हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई में शुक्रवार 17 मार्च को खेला गया. मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी चुनी. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट निकाले और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 188 रन पर ही ढेर हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. 83 रन के स्कोर पर ही आधी टीम वापस लौट चुकी थी. यहां से केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभाला और मैच को खत्म किया.
— CricAddaa (@cricadda) March 17, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, India vs Australia, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 06:00 IST