हाइलाइट्स
मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में LSG को 81 रनों से हराया.
मुंबई का मुकाबला क्वॉलिफायर 2 में गुजरात टाइटन्स से होगा.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) 2023 एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी काफी अच्छे मूड में नजर आ रहे हैं. बुधवार, 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम में मुकाबला हुआ. इसमें मुंबई की जीत हुई, जिसके बाद टीम अभी भी फाइनल की दौड़ में बनी हुई है. टीम की इस सफलता के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश हैं और उनकी यह खुशी साफ देखी भी जा सकती है. हाल ही में मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव टीम के युवा बैटर के साथ प्रैंक करते हुए नजर आ रहे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी, जहां वे डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात चैंपियंस के खिलाफ क्वॉलिफायर 2 खेलेंगे. गुजरात और मुंबई के बीच मुकाबला 26 मई, शुक्रवार को खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही फाइनल की टिकट कटा चुकी हैं. अब गुजरात या मुंबई में से एक पास फाइनल में जाने का मौका होगा. अहमदाबाद के लिए फ्लाइट में सफर करते हुए सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ प्रैंक किया, जिसे देखकर कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई.
हरभजन सिंह ने दी नई T20I टीम बनाने की सलाह, 6 युवाओं का लिया नाम, बताया- कौन हो कप्तान
मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सूर्यकुमार यादव फ्लाइट क्रू के पास जाते हैं और उनसे नींबू का एक टुकड़ा ले लेते हैं. इसके बाद अपनी सीट पर मुंह खोलकर सो रहे तिलक वर्मा के मुंह में यह नींबू निचोड़ देते हैं. 20 साल का युवा बैटर अचानक नींद से जागता है और हैरानी से यहां-वहां देखने लगता है. तिलक वर्मा की सीट के पीछे कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी बैठी हुई हैं, जो मुंह पर हाथ रखकर अपनी हंसी को दबाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. मुंबई इंडियंस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है- ‘चैन से सोना है तो जाग जाओ.’ सोशल मीडिया पर फैन्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.
.
Tags: IPL 2023, Latest viral video, Mumbai indians, Off The Field, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : May 25, 2023, 19:15 IST