Suryakumar Yadav Became Fifths Indians To Score 2 Ducks Against Australia In An ODI Series Here Know The Complete Stats

0
104


IND vs AUS, 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तन में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम खबर लिखे जाने तक 12.5 ओवर में 5 विकेट पर 65 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अलावा सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पवैलियन लौट चुके हैं. इस वक्त क्रीज पर विराट कोहली के साथ रवीन्द्र जडेजा हैं.

सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज हुआ अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड

बहरहाल, इस मैच में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक अनचाहा और शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी वनडे सीरीज में 2 बार जीरो पर आउट होने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस मैच में सूर्यकुमार यादव मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर चलते बने. वहीं, मुंबई वनडे मैच में भी सूर्यकुमार यादव अपना खाता नहीं खोल पाए थे. इस तरह सूर्यकुमार यादव के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

इस फेहरिस्त में ये बड़े दिग्गज खिलाड़ी हैं शामिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे पहले किसी वनडे सीरीज में 2 बार जीरो पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ थे. भारतीय टीम के वर्तमान कोच के नाम यह अनचाहा और शर्मनाक रिकॉर्ड साल 2007 में दर्ज हुआ था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी सीरीज में सौरव गांगुली भी 2 बार बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए थे. जबकि पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के नाम यह रिकॉर्ड साल 2009 में दर्ज हुआ. इसके अलावा इस फेहरिस्त में युवराज सिंह का भी नाम शामिल है. ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2013 में भारत के दौरे पर आई थी. इस दौरान वनडे सीरीज में युवराज सिंह 2 बार बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए थे.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: फिर खाता नहीं खोल पाए सूर्यकुमार यादव, पिछली 10 में से सात पारियों में दहाई तक नहीं पहुंचे



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here