Steven Smith Needs 61 Runs To Become Second Fastest Australian To Complete 5000 Runs Behind David Warner

0
6


Fastest Australian to Complete 5000 Runs List: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में आज (19 मार्च) खेले जाने वाले वनडे मैच में स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. वह इस मुकाबले में 61 रन बनाते ही वनडे फॉर्मेट में पांच हजार रन पूरे कर लेंगे. खास बात यह कि अगर वह इसी मैच में यह आंकड़ा छू लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेजी से पांच हजार वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर (David Warner) के नाम दर्ज है. वॉर्नर ने 115 पारियों में यह आंकड़ा पार किया था. यहां दूसरे पायदान पर आरोन फिंच (Aaron Finch) हैं. फिंच ने वनडे मैचों की 126 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे. स्टीव स्मिथ के पास भी 126 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने का मौका है.

ऐसा रहा है स्मिथ का वनडे रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ ने अब तक 140 वनडे मैचों की 125 पारियों में 4939 रन बनाए हैं. वह पांच हजार रन से महज 61 रन दूर हैं. स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर में 44.90 की औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 29 अर्धशतक भी जड़े हैं.

भारत में अच्छा रहा है स्मिथ का वनडे रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ के लिए यह उपलब्धि हासिल करना मुश्किल काम नहीं होगा. दरअसल, यह खिलाड़ी सफेद गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट में फिलहाल काफी अच्छी लय में है. हाल ही में बिग बैश लीग में उन्होंने बैक टू बैक बड़ी पारियां खेली थीं. फिर भारत में भी उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है. भारत में स्मिथ ने 10 पारियों में 46.77 की औसत से 421 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS: विशाखापट्टनम में है अगला वनडे, यहां साढ़े चार साल पहले हुए एक मैच में रोमांच की सारी हदें हो गई थी पार



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here