हाइलाइट्स
शुभमन गिल प्लेऑफ में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैटर बन गए हैं
गिल ने 60 गेंदों पर 129 रन की पारी खेली
नई दिल्ली. युवा ओपनर शुभम गिल (Shubman Gill) आईपीएल 2023 में रनों का अंबार लगा रहे हैं. 23 साल के गिल ने आईपीएल के 16वें सीजन में तीसरा शतक जड़ दिया है. उन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस (Gujarat Titans vs Mumbai Indians) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उन्होंने अपना शतक 49 गेंदों पर पूरा किया जिसमें 4 चौके और 8 छक्के शामिल हैं.
शुभमन गिल आईपीएल के प्लेऑफ में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैटर बन गए हैं. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) के नाम है. दोनों बैटर्स ने एक समान 4-4 शतक जड़े हैं. विराट कोहली ने 2016 में जबकि बटलर ने 2022 में ये उपलब्धि हासिल की थी.
यह भी पढ़ें:IPL Closing Cermony 2023 में किंग और जोनिता महफिल लूटने को तैयार, रैपर डिवाइन और न्यूक्लिया बांधेंगे समां
एमएस धोनी एक जादूगर हैं… वह कचरे को भी सोना बना देते हैं… माही ने कंगारू दिग्गज को बनाया दीवाना
A historic moment, Gill. 🔥pic.twitter.com/YKA9lKQSF5
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 26, 2023
.
Tags: Gujarat Titans, IPL 2023, Mumbai indians, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 21:20 IST