Shivam Dube के छक्के से टूट गई चीयर लीडर्स की कुर्सी, डर के मारे इधर-उधर भागी लड़कियां

0
3


CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग का बेहद महत्वपूर्ण मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया जिसमें कोलकाता के गेंदबाज चेन्नई के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर भारी नजर आए. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.

लेकिन कोलकाता के गेंदबाजो के सामने टीम का टॉप ऑर्डर बिखर गया. विकेटों की पतझड़ के बीच चेन्नई के इनफॉर्म बल्लेबाज शिवम दूबे (Shivam Dube) ने पारी को संभालने की कोशिश की और इस दौरान उन्होंने एक ऐसा शॉट लगाया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

8a1fdac5 ba65 44bc 886b 0354c54b37ad

चेन्नई सुपरकिंग्स के विकेट लगातार गिर रहे थे और लेकिन इससे शिवम की तूफानी बल्लेबाजी में कोई कमी नहीं आई और उन्होंने बड़े शॉट खेलना जारी रखा और इसी दौरान सुयश शर्मा द्वारा 12 वें ओवर की पांचवी गेंद पर लॉग ऑफ की दिशा में एक जोरदार और दनदनाता हुआ छक्का जड़ा.

चियर लीडर्स को भागना पड़ा

296cf702 2bcc 4372 9fd2 3b3a8cdedcd0

शिवम दूबे ने सुयश शर्मा की गेंद पर जो छक्का जड़ा वो सीधे चियर लीडर्स के पास पहुँची. अमूमन चौके छक्के पर डांस करते हुए दिखने वाली चियर लीडर्स के पास जब ये शॉट पहुँचा तो वे डर गईं.वायरल हो रहे वीडियो में चियर लीडर्स को अपनी चेयर से भागते हुए देखा जा सकता है.

दूबे के लिए शानदार है सीजन

शिवम दूबे के लिए IPL 2023 बेहद शानदार रहा है. उन्होंने चेन्नई के मध्यक्रम को संभाला हुआ है. इस मैच से पहले वे 12 मैचों की 10 पारियों में 315 रन बना चुके हैं. सीजन में दूबे ने चेन्नई को कई मैच अकेले दम जीताए हैं. साथ ही दूबे ने सीजन में इस बार लंबे लंबे छक्के भी खूब लगाए हैं. 12  मैचों में  उनके चौके से ज्यादा छक्के हैं. दूबे ने जहां सिर्फ 11 चौके लगाए हैं वहीं वे अबतक 27 छक्के लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- “IPL देखना ही बंद कर दो”, RCB से मिली शर्मनाक हार के बाद संजू सैमसन पर लगे फिक्सिंग के आरोप, फैंस ने ट्विटर पर मचाया बवाल

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here