RCB को लगा तगड़ा झटका, 3.20 करोड़ी बैटर IPL से हुआ बाहर, इस अनसोल्‍ड खिलाड़ी पर है टीम की नजर

0
9


हाइलाइट्स

इंग्‍लैंड के बैटर विल जैक्‍स इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से हुए बाहर
रिप्‍लेसमेंट के तौर पर माइकल ब्रेसवेल हो सकते हैं टीम में शामिल

नई दिल्‍ली. फाफ डुप्लेसी की अगुआई और विराट कोहली की मौजूदगी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले बुरी खबर आई है. इंग्‍लैंड के विस्‍फोटक बैटर विल जैक्‍स चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. साउथ अफ्रीका टी20 लीग में धमाकेदार बैटिंग करने वाले जैक्‍स को आरसीबी ने ऑक्‍श्‍न में 3.20 करोड़ खर्च कर टीम में शामिल किया था.

ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश दौरे पर विल जैक्‍स को हुई इंजरी गंभीर साबित हुई है. इसके कारण उन्‍हें आईपीएल से अपना नाम वापस लेना पड़ा. विल जैक्‍स को आरसीबी ने ग्‍लैन मैक्‍सवेल के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया था. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग करते वक्‍त जैक्‍स की मांसपेशियों में चोट आ गई थी. जांच और डॉक्‍टरों की सलाह के बाद उन्‍होंने आईपीएस से बाहर होने का फैसला किया.

टी 20 में जड़े हैं 140 छक्‍के
विल जैक्‍स की गिनती टी20 के बेहतरीन बैटर में होती है. उन्‍होंने अब तक 109 मैचों 2802 रन ठोके हैं, जिसमें एक शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं. जैक्‍स के नाम टी20 में 140 छक्के दर्ज हैं. वह पार्ट टाइम बॉलिंग भी कर लेते हैं. विल जैक्‍स ने हाल ही में इंग्‍लैंड के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्‍यू किया है.

रिजवान ने अफरीदी के साथ कर दिया ‘खेल’, कलंदर्स की निकली हेकड़ी, फाइनल में सुल्‍तांस की एंट्री

बॉलीवुड बॉला पर दिल हार बैठा स्‍टाइलिश बैटर, रचाई शादी, क्रिकेट छोड़ बन गया एक्‍टर, टूट गया रिश्ता

टीम में शामिल हो सकते हैं ब्रेसवेल
विल जैक्‍स के ना होने पर आरसीबी को रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ेगी. ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल से चर्चा चल रही है. ब्रेसवेल ने आईपीएल ऑक्‍शन में हिस्सा लिया था और उनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था. हालांकि, तब उन्‍हें कोई खरीदार नहीं मिला. माइकल ब्रेसवेल ने बीती जनवरी में भारत के खिलाफ शतक ठोका था.आरसीबी आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच 2 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी.

Tags: Faf du Plessis, IPL, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here