RCB की हार का गम भुलाकर अपने अगले मिशन की तैयारी में जुटे कोहली और सिराज

0
2


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन के आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हरा दिया. इस हार से आरसीबी का प्ले-ऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया. आरसीबी पिछले 16 सीजन में एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं उठा पाई है. इस संस्करण में विराट कोहली तूफानी फॉर्म में थे, ऐसे में आरसीबी के फैन्स को उम्मीद थी कि इस साल खिताब का इंतजार खत्म हो जाएगा, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी.

आरसीबी के प्रशंसकों के साथ-साथ टीम के लिए जबरदस्त बाजी लगाने वाले विराट कोहली भी निराश दिखे. हार के बाद विराट भी थोड़े इमोशनल नजर आए, लेकिन अब विराट कोहली और मोहम्मद सिराज आरसीबी की हार का गम भुलाकर अगले मिशन की तैयारी में जुट गए हैं.

विराट कोहली और मोहम्मद सिराज आज इंग्लैंड के लिए रवाना हुए. भारतीय टेस्ट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सात जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के ओवल में खेलेगी. भारतीय टेस्ट टीम के 10 खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़, सपोर्ट स्टॉफ पहले ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुके हैं.

अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन का इंग्लैंड जाना तय है. चेतेश्वर पुजारा भी इस सप्ताह के अंत में टीम से जुड़ेंगे. वह वर्तमान में इंग्लैंड में ससेक्स के लिए काउंटी खेल रहे हैं. इस समय प्लेऑफ में रोहित शर्मा, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, केएस भरत और अजिंक्य रहाणे खेल रहे हैं.

भारत ने 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. उसके बाद टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है. भारतीय टीम दो साल पहले भी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे न्यूजीलैंड से हार मिली थी. इस साल डब्ल्यूटीसी फाइनल खेल रही भारतीय टीम से ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल गायब हैं. चोट के कारण वह नहीं खेल पाएंगे.

भारतीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन.



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here