Rajasthan Royals के बैटर ने खोद के निकाली गेंद, धोनी के अंदाज में जड़ा छक्‍का, VIDEO वायरल

0
6


हाइलाइट्स

राजस्‍थान रॉयल्‍स की आज लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी टक्‍कर
लीग में लगातार तीन जीत दर्ज कर चुकी है संजू सैमसन की टीम

नई दिल्‍ली. आईपीएल 2023 का 26वां मैच बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. प्‍वाइंट टेबल में पहले और दूसरे नंबर पर मौजूद दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्‍कर होने की उम्‍मीद है. राजस्थान रॉयल्स लीग में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. संजू सैमसन की टीम ने 5 मुकाबलों में 4 में जीत दर्ज की है. वहीं, लखनऊ ने अब तक 5 मैच खेले, जिसमें 3 में उसे जीत और 2 में हार मिली. इस बीच, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्‍थान रॉयल्‍स का बैटर एमएस धोनी के अंदाज में शॉट खेलता दिख रहा है.

आईपीएल 2023 में इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल हैं. राजस्‍थान ने उन्‍हें एक करोड़ रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था. जो रूट को अब तक लीग में खेलने का मौका नहीं मिला है. हालांकि, रूट नेट्स पर पसीना बहाने से नहीं चूक रहे हैं.

Tags: IPL 2023, Joe Root, Rajasthan Royals





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here