Punjab Kings Vs Royal Challengers Bangalore Match Prediction Strength And Weakness Analysis IPL 2023

0
1


PBKS vs RCB Match Prediction: IPL में आज (20 अप्रैल) दोपहर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टक्कर है. दोनों ही टीमें टॉप-4 से बाहर चल रही हैं, ऐसे में इनकी कोशिश पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजिशन सुधारने पर होगी. वैसे, पंजाब किंग्स की हालत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से थोड़ी बेहतर है. यह टीम अपने पांच में से तीन मुकाबले जीत कर पांचवें पायदान पर है. वहीं, RCB पांच में से केवल दो मैचों में जीत दर्ज कर पाई है और आठवें स्थान पर है.

IPL में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पिछली पांच भिड़ंत को देखा जाए तो पंजाब का पलड़ा भारी रहा है. पिछली पांच टक्कर में पंजाब किंग्स ने चार मैच जीते हैं. ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी पंजाब की टीम ही हावी रही है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मैचों में पंजाब ने 17 जीते हैं, जबकि RCB के हिस्से केवल 13 जीत आई हैं.

क्या है दोनों टीमों की मजबूती?
रॉयल चैलेंजर्स के लिए उसका टॉप ऑर्डर सबसे बड़ा मजबूत पक्ष है. कोहली, डुप्लेसिस और मैक्सवेल शानदार फॉर्म में हैं. अगर इनमें से एकाध बल्लेबाज भी 15-16 ओवर तक टिक जाता है तो पंजाब की आफत हो सकती है. उधर, पंजाब की तेज गेंदबाजी काफी मजबूत है. इस टीम में सैम कर्रन, अर्शदीप और रबाडा जैसे सबसे दमदार गेंदबाज़ हैं, जो अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं.

क्या है दोनों टीमों की कमजोर कड़ी?
रॉयल चैलेंजर्स का मिडिल ऑर्डर अब तक पूरे IPL 2023 में फ्लॉप रहा है. दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद और महिपाल लोमरॉर जैसे खिलाड़ियों का बल्ला इस सीजन में खामोश पड़ा हुआ है. टीम की गेंदबाजी भी कमजोर नजर आई है. इस सीजन में RCB के गेंदबाज़ खूब रन लुटा रहे हैं. उधर, पंजाब के लिए बल्लेबाजी सबसे बड़ा परेशानी का सबब बना हुआ है. शिखर धवन के अलावा अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन में नियमितता की कमी है.

इस बार कौन मारेगा बाज़ी?
आज के मैच में भी पंजाब किंग्स को थोड़ी बढ़त हासिल है. हालिया परफॉर्मेंस के आंकड़े और हेड टू हेड रिकॉर्ड तो पंजाब किंग्स के पक्ष में हैं ही, फिर यह मुकाबला भी पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा, जिससे पंजाब के खिलाड़ी अच्छे से परिचित हैं. इन सब के अलावा आज के मैच में शिखर धवन फिर से टीम की कमान संभाल सकते हैं. पिछले मैच में वह चोट के कारण गैर मौजूद रहे थे. आज के मैच में पंजाब की टीम में लियाम लिविंगस्टोन की भी वापसी हो सकती है जो कुछ हद तक कमजोर नजर आ रही पंजाब की बल्लेबाजी को मजबूती देगी. अगर यह दोनों खिलाड़ी आज का मैच खेलते हैं तो निश्चित तौर पर पंजाब की टीम RCB के मुकाबले ज्यादा संतुलित नजर आएगी.

यह भी पढ़ें…

मुथैया मुरलीधरन के टॉप-10 टेस्ट रिकॉर्ड्स



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here