Prithvi Shaw And Nidhi Tapadia: आईपीएल के 16वें सीजन में किसी एक खिलाड़ी को अपने प्रदर्शन की वजह से सबसे ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा तो वह दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ थे. अब टीम का सफर लीग स्टेज के साथ खत्म होने के बाद शॉ को पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया के साथ किसी पब्लिक इवेंट में साथ देखा गया है. दोनों ने 26 मई को अबू धाबी में आयोजित IIFA अवार्ड शो में साथ शिरकत की.
पृथ्वी शॉ की गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया एक मॉडल हैं और एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं. इस इवेंट में दोनों को ब्लैक कपड़ो में देखा गया. पृथ्वी शॉ ने जहां जैकेट और शर्ट के साथ ब्लैक कलर की जीन्स पहनी हुई थी. वहीं निधि ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई थी. दोनों एक साथ काफी खूबसूरत कपल नजर आ रहे थे.
अच्छा नहीं रहा पृथ्वी शॉ के लिए यह आईपीएल सीजन
दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा पृथ्वी शॉ के लिए यह उनके क्रिकेटिंग करियर में अभी तक तक सबसे खराब आईपीएल सीजन रहा है. शॉ को उनके खराब फॉर्म की वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें प्लेइंग 11 से भी कुछ मैचों के बाद बाहर कर दिया था. हालांकि सीजन के अंत में शॉ को कुछ मैच खेलने का मौका मिला. इसमें वह पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब हो सके थे.
इस सीजन 23 साल के पृथ्वी शॉ ने 8 मैचों में सिर्फ 106 रन ही बनाने में कामयाब हुए थे. शॉ के खराब फॉर्म को देखते हुए उनके लिए अब भारतीय टीम में वापसी करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला है. आगामी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिल सकता है. इसमें यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है.
यह भी पढ़ें…
Photos: विस्फोटक शतक के बाद शुभमन गिल ने बैट को किया ‘किस’, रोहित ने देखें कैसे मुस्कुरा कर दी बधाई