PCB Chairman Najam Sethi Clarifies Pakistan Position On ICC Cricket World Cup 2023 Hosting In India | WC 2023: वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में नहीं खेलने की अफवाहों पर PCB चेयरमैन की सफाई, बोले

0
7


Najam Sethi on World Cup 2023: एशिया कप 2023 के मेजबानी विवाद को जिस तरह से सुलझाया गया है, उसके बाद से यह खबरें आ रही थीं कि पाकिस्तान की टीम भी अक्टूबर 2023 में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी और किसी अन्य जगह पर अपने सभी मुकाबले खेलेगी. लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नज़म सेठी ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है.

दरअसल, एशिया कप मेजबानी को लेकर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच लंबी तकरार के बाद यह तय हुआ है कि एशिया कप पाकिस्तान में ही आयोजित होगा लेकिन भारतीय टीम अपने मुकाबले किसी अन्य देश में खेलेगी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस बार का एशिया कप होस्ट करने का अधिकार पाकिस्तान को ही जाता था लेकिन BCCI यह साफ कर चुका था कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में होता है तो भारतीय टीम वहां नहीं जाएगी. ऐसे में भारत के मुकाबले पाकिस्तान से बाहर कराया जाना तय हुआ. हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है.

एशिया कप 2023 मेजबानी के इस फैसले के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जिस तरह भारतीय टीम अपने एशिया कप के मुकाबले मेजबान देश पाकिस्तान से बाहर खेलेगी, उसी तरह भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पाकिस्तान भी ऐसा ही कर सकता है. हालांकि अब PCB चीफ के बयान के बाद यह तस्वीर साफ हो गई है.

क्या बोले पीसीबी चेयरमैन?

पीसीबी चेयरमैन नज़म सेठी ने कहा है, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए हमने पाकिस्तान के मुकाबले किसी अन्य जगह पर कराए जाने का कोई इरादा ICC के किसी भी फॉरम में जाहिर नहीं किया है. नज़म सेठी के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत जरूर आएगी.

यह भी पढ़ें…

KKR vs PBKS: ऐसी हो सकती है कोलकाता और पंजाब की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here