PBKS vs RCB Live Score: पंजाब और आरसीबी की रोचक भिड़ंत मोहाली में, टॉस होगा जल्द

0
1


PBKS vs RCB Live Score And Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के 27वें मुकाबले में कुछ देर बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत पंजाब किंग्स से होनी है. आईपीएल 2023 का यह मुकाबला मोहाली में खेला जाना है. आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने अब तक टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाए हैं. विराट कोहली भी 3 अर्धशतक लगा चुके हैं, लेकिन आरसीबी की टीम अब तक 5 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी है. टीम प्वाइंट टेबल में 8वें नंबर पर है. ऐसे में आज आरसीबी की टीम हर हालात में यह मैच जीतना उतरेगी.

दूसरी ओर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन भी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले मैच में वे चोट के कारण नहीं खेल सके थे. इस मैच से उनकी वापसी हो सकती है. पंजाब ने अब तक खेले 5 में से 3 मैच जीते हैं. टीम टेबल में 5वें स्थान पर काबिज है. इसके अलावा इंग्लैंड के आक्रामक बैटर लियाम लिविंगस्टोन भी यह मैच खेल सकते हैं. वे एक हफ्ते पहले टीम से जुड़ चुके हैं, लेकिन हैमस्ट्रिंग के चलते वे अब तक कोई मुकाबला नहीं खेल सके हैं.

पंजाब किंग्स की गेंदबाजी को देखें ताे उसे कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और सैम करेन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं आरसीबी वेन पर्नेल और मोहम्मद सिराज की अगुआई में उतरेगी. लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा भी टीम विरोधी टीमों के लिए घातक साबित हो सकते हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, सैम करेन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, गुरनूर बरार, हरप्रीत बरार, हरप्रीत सिंह, विद्वत कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कैगिसो रबाडा, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा और अथर्व तायड़े.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, आकाश दीप, फिन एलेन, अविनाश सिंह, मनोज भांगदे, मिचेल ब्रेसवेल, वानिंदु हसारंगा, दिनेश कार्तिक, सिद्धार्थ कौल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वेन पर्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, शाहबाज अहमद, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, सोनू यादव, विजय कुमार और डेविड विली.



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here