Pakistan Not Play ICC World Cup In India If It Loses Asia Cup Hosting Rights PCB Najam Sethi

0
4


Asia Cup 2023: इस साल होने वाले एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद और ज्यादा बढ़ गया है. इसी विवाद की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर से भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करने की धमकी दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी का कहना है कि अगर भारत एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो वो वनडे वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करेंगे.

यह पहला मौका नहीं है जब नजम सेठी ने वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करने की धमकी दी है. दरअसल, इस साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास है. लेकिन पाकिस्तान के साथ विवादित संबंधों की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वो पाक की जमीन पर एशिया कप नहीं खेलेगा. भारत के इंकार की वजह से पाकिस्तान पर एशिया कप की मेजबानी गंवाने का खतरा मंडरा रहा है.

नजम सेठी ने कहा, ”भारत को पाकिस्तान में नहीं खेलने के अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए. भारत के इस फैसले के खतरनाक नतीजे सामने आ सकते हैं. अगर फैसला नहीं बदला जाता है तो फिर बात वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करने तक आएगी.”

खतरे में है एशिया कप का आयोजन

नजम सेठी ने एशिया कप की मेजबानी के लिए दूसरे देशों का हवाला भी दिया है. उन्होंने कहा, ”दूसरे देश पाकिस्तान में आकर क्रिकेट खेल रहे हैं. भारत के विरोध की वजह जायज नहीं लगती है. भारत को बताना चाहिए कि क्यों वो पाकिस्तान में नहीं खेलना चाहता है. भारत और पाकिस्तान के मैच पर पूरी दुनिया की नज़र होती है.”

बता दें कि भारत के एशिया कप खेलने से इंकार के बाद एशिया कप का आयोजन खतरे में पड़ गया है. भारत चाहता है कि एशिया कप का आयोजन श्रीलंका या यूएई में हो. अगर ऐसा होता है कि पाकिस्तान एशिया कप का बॉयकॉट भी कर सकता है.



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here