MS Dhoni के पास ऑटोग्राफ लेने पहुंचे सुनील गावस्‍कर, माही ने नहीं किया निराश, कैमरे में रिकॉर्ड हुए ऐतिहासिक पल

0
1


नई दिल्‍ली. आईपीएल 2023 के 61वें मुकाबले के बाद मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्‍मीद शायद ही किसी महेंद्र सिंह धोनी के फैन को होगी. भारतीय दिग्‍गज सुनील गावस्‍कर मैदान में माही के पास पहुंचे और उन्‍हें अपने कपड़ों पर ऑटोग्राफ देने के लिए कहा. माही ने अपने सीनियर के अनुरोध को नजरअंदाज नहीं किया. बड़ा दिल दिखाते हुए भारत के सबसे सफल कप्‍तान ने गावस्‍कर के कपड़ों पर उन्‍हें ऑटोग्रॉफ दिया. जो कोई भी इस एतिहासिक पलों का गवाह बना वो हैरान रह गया.

दरअसल, कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आईपीएल 2023 में अपना आखिरी मुकाबला होम ग्राउंड पर खेल रही थी. ऐसे में मैच खत्‍म होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ग्राउंड का चक्‍कर फैन्‍स के साथ लगा रहे थे. स्‍टेडियम में मैच देखने आए फैन्‍स को माही सीएसके की जर्सी व अन्‍य उपहार फेंक कर दे रहे थे. इसी बीच सुनील गावस्‍कर भी वहां पहुंच गए. उन्‍होंने महेंद्र सिंह धोनी को हाथ में पेन थमाया. गावस्‍कर ने माही से अनुरोध किया कि वो उनके कपड़ों पर ही ऑटोग्राफ दे दें.

आईपीएल 2023 के दौरान कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्‍कर इस मैच के दौरान चेन्‍नई में ही मौजूद थे. ऐसे में भारत की इसी लीजेंड बल्‍लेबाज द्वारा अपने जूनियर महेंद्र सिंह धोनी से ऑटोग्रॉफ के लिए कहना थोड़ा हैरानी भरा जरूर था. माही एक पल को हैरान जरूर हुए लेकिन उन्‍होंने गावस्‍कर के इस अनुरोध को स्‍वीकार करते हुए उनके कपड़ों पर साइन किए.



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here