MI vs LSG: क्यों लगातार दूसरा एलिमिनेटर हारी लखनऊ? कहां हुई चूक, कप्तान क्रुणाल ने गिनाई एक-एक गलती

0
4


04

क्रुणाल पंड्या से मैच में क्विंटन डिकॉक के स्थान पर काइल मायर्स को उतारने पर भी सवाल हुए. इसके जवाब में उन्होंने कहा, “यह हमेशा ही मुश्किल फैसला होता है. क्विंटन डिकॉक क्वॉलिटी बैटर हैं, लेकिन यहां पर काइल का रिकॉर्ड बेहतर है. हमें बस महसूस हुआ कि हम उनके साथ जा सकते हैं. इसलिए उन्हें टीम में जगह दी.” (IPL Instagram)



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here