Lucknow Super Giants जीती तो फंस जाएगी यह मॉडल, पंड्या बद्रर्स से है खास रिश्ता, एक है ‘बेबी’ तो दूसरा…

0
1


हाइलाइट्स

लखनऊ और मुंबई के बीच आज होगा एलिमिनेटर मुकाबला
जीतने वाली टीम की गुजरात टाइटंस से होगी भिड़ंत

नई दिल्‍ली. आईपीएल में सगे रिश्ते भी जीत-हार के लिए मैदान पर कट्टर प्रतिद्वंदी बन जाते हैं. बुधवार को होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में जीत चाहे जिस टीम की हो, रिजल्ट के बाद सगे भाईयों या सगे भाईयों जैसे रिश्तों के बीच भिड़ंत होनी तय है. अगर मुंबई इंडियंस जीती तो गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी बरसों पुरानी टीम पलटन और बड़े भाई जैसे रोहित शर्मा के खिलाफ मोर्चा लेंगे. वहीं, अगर लखनऊ सुपर जायंट्स मैच जीती तो फिर पंड्या बद्रर्स के बीच ही फाइनल में पहुंचने की रोमांचक जंग देखने को मिलेगी.

ये मामला भी दूसरी संभावना से ही जुड़ा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पंड्या और गुजरात टाइटंस की अगुआई करने वाले हार्दिक पंड्या की करीबी जो महिला इस मुकाबले को लेकर पसोपेश में रहेंगी वह हैं पंखुरी शर्मा पंड्या. पेशे से मॉडल रहीं और फैशन व लाइफ स्टाइल ब्लॉगर पंखुरी बड़े पंड्या क्रुणाल की वाइफ और हार्दिक की भाभी हैं. जितनी मजबूत दोस्ती और प्यार पंड्या बद्रर्स के बीच है, वहीं दोस्तों जैसी बॉन्डिंग पंखुरी की भी दोनों भाईयों से है.

क्रुणाल छोटे भाई हार्दिक की अक्सर फिरकी लेते रहते हैं. एक इंटरव्यू में क्रुणाल साफ कह चुके हैं कि हार्दिक की टांग खींचने की मेरी पुरानी आदत है. इससे वह कई बार नाराज भी होता है और कमरे में अकेले बंद हो जाता है. क्रुणाल के मुताबिक, मेरी वाइफ पंखुरी हमेशा हार्दिक का बचाव करती है. किसी बात पर बहस हो तो पंखुरी और हार्दिक एक हो जाते हैं.

हार से शुरुआत पर प्‍लेऑफ में बेहद खूंखार, रिकॉर्ड देख चकरा जाएगा माथा, पंड्या की टीम का पत्‍ता कटना तो तय!

जब विदेशी टूर पर मैच खेलने दोनों भाई जाते जो पंखुरी मैसेज करती हैं कि मेरे बेबी (हार्दिक) को परेशान मत करना. बुधवार को लखनऊ के जीतने पर बेशक पंखुरी की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन अपने हबी यानी हस्बैंड और देवर की टीमों के बीच निर्णायक मैच में वह जज्‍बातों के भंवर में फंस जाएंगी. एक की जीत की खुशी में दूसरे की हार का गम भी शामिल होगा. बता दें कि बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम का सामना क्‍वालीफॉयर-2 में गुजरात टाइटंस से होगा.

Tags: Hardik Pandya, IPL 2023, Krunal pandya



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here