LSG vs MI IPL 2023 Eliminator Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इस निर्णायक मुकाबले में जीतने वाली टीम दूसरा क्वालीफायर खेलेगी. उसका दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस से सामना होगा. लखनऊ ने मुंबई को लीग मुकाबले में 5 रनों से हरा दिया था. लेकिन इस मैच में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ सकती है. लखनऊ पॉइंट्स टेबल में तीसरे और मुंबई चौथे नंबर पर रही थी.
लखनऊ के लिए मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में काइल मेयर्स गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. स्टोइनिस ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 14 मैचों में 368 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ 5 विकेट भी लिए हैं. स्टोइनिस का इस सीजन में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 89 रन रहा है. वे 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. लखनऊ नवीन-उल-हक को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकती है. टीम क्वींटन डी कॉक और काइल मेयर्स को ओपनिंग के लिए चुन सकती है. अमित मिश्रा को इम्पैक्ट प्लेयर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
मुंबई के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई की इस सीजन में शुरुआत खराब रही थी. लेकिन टीम ने लय पकड़ ली और एलिमिनेटर तक का सफर तय कर लिया. अब वह दूसरे क्वालीफायर में पहुंचने के लिए मैच खेलेगी. मुंबई के लिए टिम डेविड और कैमरून ग्रीन गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी विस्फोटक प्रदर्शन कर चुके हैं. मुंबई प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती है. टीम के अनुभवी स्पिन पीयूष चावला अहम भूमिका निभा सकते हैं. पीयूष ने इस सीजन में अच्छा परफॉर्म किया है.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन –
लखनऊ सुपर जायंट्स : काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, के गौतम, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ऋतिक शौकीन