इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में मंगलवार को लीग के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा. यह मैच लखनऊ के एकना स्टेडियम में खेला जाएगा. अंक तालिका में मुंबई और लखनऊ की टीमें क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो का है. हारने वाली टीम के लिए अगला कदम मुश्किल होगा. साथ ही विजेता टीम के प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा. दोनों टीमें इस मैच को वर्चुअल नॉकआउट के तौर पर खेलेंगी.
मुंबई और लखनऊ ने अब तक 12-12 मैच खेले हैं. मुंबई ने सात मैच जीते और पांच हारे हैं. टीम के 14 अंक हैं. रोहित की पलटन की जीत से उसके 16 अंक हो जाएंगे और टीम प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर लेगी. उसका आखिरी मैच फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है.
यह भी पढ़ें | लखनऊ के खिलाफ मैच से अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा, खुद LSG ने शेयर किया वीडियो
इसके साथ ही लखनऊ ने भी अब तक 12 मैच खेले हैं. इसमें टीम को छह में जीत और पांच में हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई के खिलाफ मैच बारिश से धुल गया था. जीतने पर लखनऊ की टीम को 15 अंक मिलेंगे. दोनों के बीच आज दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा.
दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार भिड़ेंगी. दोनों टीमें इससे पहले पिछले सीजन में दो बार आमने-सामने हुई थीं. दोनों मैच लखनऊ ने जीते. लखनऊ ने एक मैच 18 रन से और दूसरा मैच 36 रन से जीता. क्रुणाल पांड्या की टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी. दिलचस्प बात यह है कि क्रुणाल उस टीम के खिलाफ खेलेंगे, जिसके साथ उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ें | IPL stars Ashwin and Chahal lack mystery, rely on hard work: Adam Zampa
Related News