Kolkata Knight Riders Player Rinku Singh On Team India Debut And Domestic Cricket IPL 2023 Latest Sports News

0
2


Rinku Singh On Team India Debut: आईपीएल 2023 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने खासा प्रभावित किया. खासकर, इस बल्लेबाज ने अपनी हिटिंग एबिलिटी से अलग पहचान बनाई. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के चाहिए थे, लेकिन इस बल्लेबाज ने तकरीबन असंभव को संभव कर दिखाया. इसके अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत नहीं दिला सके. हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स की हार के बावजूद रिंकू सिंह ने खूब वाहवाही बटोरी.

टीम इंडिया के लिए खेलने पर रिंकू सिंह ने क्या कहा?

आईपीएल 2023 सीजन में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद फैंस लगातार कह रहे हैं कि रिंकू सिंह को टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए. इसके अलावा कई दिग्गजों का मानना है कि रिंकू सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तैयार हैं, लेकिन इस रिंकू सिंह खुद क्या मानते हैं? क्या रिंकू सिंह खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार मानते हैं… अलीगढ़ के क्रिकेटर ने तमाम सवालों के जवाब दिए हैं. दैनिक जागरण के साथ इंटरव्यू में रिंकू सिंह ने कहा कि मैं इस वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट के बार में नहीं सोच रहा हूं.

मेरा फोकस बस कड़ी मेहनत करने पर है- रिंकू सिंह

रिंकू सिंह ने कहा कि इस वक्त मेरा फोकस बस कड़ी मेहनत करने पर है. मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल मेरा पूरा फोकस घरेलू क्रिकेट पर है. इस वक्त मेरी कोशिश घरेलू क्रिकेट के अलावा आईपीएल में बेहतर करने पर है. आईपीएल 2023 सीजन के 14 मैचों में रिंकू सिंह ने 474 रन बना डाले. इस दौरान रिंकू सिंह की एवरेज 59.25 रही. हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाइ करने में नाकाम रही, लेकिन इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से अलग पहचान जरूर बनाई.

ये भी पढ़ें-

CSK vs GT Qualifier-1: पहले गेंदबाजी करेगी हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IPL 2023: इमरान ताहिर ने खोला राज, बताया सीएसके की वापसी पर क्यों बेहद भावुक हो गए थे धोनी



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here