KL Rahul Batting Average And Strike Rate Is Better In Middle Order In Compare With Top Order IND Vs AUS 1st ODI Playing 11

0
91


IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वानखेड़े में खेले जाने वाले वनडे मैच में केएल राहुल (KL Rahul) की प्लेइंग-11 में जगह को लेकर ‘हां और न’ की स्थिति बनी हुई है. काफी लंबे समय से यह खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म चल रहा है. यही कारण रहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैचों में भी इन्हें प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया था.

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खराब फॉर्म के कारण केएल राहुल को टीम इंडिया की उप कप्तानी भी गंवानी पड़ चुकी है. टी20 स्क्वाड से तो उन्हें बाहर ही होना पड़ा था. अब वनडे में उन्हें केवल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के विकल्प की उम्मीद बची है. अगर वह यहां भी फेल होते हैं तो इस खिलाड़ी की समस्याएं बढ़ सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया के पास केएल राहुल के कई विकल्प मौजूद हैं.

5वें क्रम पर जबरदस्त हैं राहुल के आंकड़े
वैसे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज होने वाले वनडे मैच में केएल राहुल की जगह लगभग तय मानी जा रही है. लेकिन उन्हें ओपनिंग की जगह 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करनी पड़ी सकती है. बतौर ओपनर वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं लेकिन 5वें नंबर पर बल्लेबाजी में उनके आंकड़े शानदार हैं. केएल राहुल ने अब तक 16 पारियों में टीम इंडिया के लिए 5वें नंबर पर बल्लेबाजी की है. यहां उन्होंने 50.61 के बल्लेबाजी औसत और 102.17 के स्ट्राइक रेट से 658 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं. 

कैसा है केएल राहुल का ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड
केएल राहुल ने जून 2016 में भारतीय टीम के लिए वनडे डेब्यू किया था. वह अब तक 51 वनडे मैचों में 1870 रन बना चुके हैं. इस दौरान इनका बल्लेबाजी औसत 44.52 और स्ट्राइक रेट 87.34 रहा है. उन्होंने वनडे में 5 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं.

यह भी पढ़ें…

UEFA Champions League: रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को हराया, नपोली भी जीता; ये हैं क्वार्टर फाइनल की टीमें



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here