नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत बेहद रोमांचक रही. मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत से आगाज किया. शनिवार को दिन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ होने जा रहा है. दोनों ही टीम नए कप्तान के साथ इस टूर्नामेंट के नए सीजन में उतरेगी. पंजाब की कप्तानी शिखर धवन करेंगे जबकि कोलकाता की कमान नितिश राणा के हाथों में होगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स हेड टू हेड
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किग्स के बीच कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. इनके नतीजों की बात करें के केकेआर ने 20 जबकि पंजाब किंग्स 10 मैच जीते हैं.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, राहुल चाहर.
कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
वेंसटेश अय्यर. नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), नितिश राणा (कप्तान), रिंकु सिंह, आंद्रे रसेल, डेविड विसा, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लोकी फुर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती