KKR ने CSK को उन्हीं के घर में दी ज़ोरदार पटखनी, रिंकू सिंह ने फिर दिखाया दम, खेली मैच जिताऊ पारी

0
729


आईपीएल 2023 में 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेला गया, जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ ने 17 रन बनाए, डिवॉन कॉनवे ने 30 रनों की पारी खेली, अजिंक्य रहाणे मात्र 16 रन ही बना पाए. वहीं, रविंद्र जडेजा भी कुछ खास नहीं कर पाए और 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शिवम दुबे ने नाबाद 48* रनों की पारी खेलकर CSK को अपने निर्धारित 20 ओवरों में 144 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया। तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने 4 ओवरों में 30 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवरों में 36 रन देकर दो विकेट लिए। सुनील नारायण ने 4 ओवर में 15 रन देकर काफी किफायती गेंदबाजी की और 2 विकेट अपने नाम किए, तो शार्दुल ठाकुर ने 3 ओवरों में 15 रन खर्च करके 1 विकेट प्राप्त किया।

145 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर

145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को शुरुआती बड़े झटके लगे। 4 रन के कुल स्कोर पर आर गुरबाज पवेलियन लौट गए, 21 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा, जहां वेंकटेश अय्यर पेवेलियन लौट गए। वहीं, 33 रन के कुल स्कोर पर जैसन रॉय भी आउट हो गए, लेकिन उसके बाद 99 रनों की साझेदारी कप्तान नितीश राणा और रिंकू सिंह के बीच हुई। दोनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 18.3 ओवर में KKR ने 6 विकेट शेष रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया, KKR की तरफ से कप्तान नितीश राणा ने नाबाद 44 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली और रिंकू सिंह ने 43 गेंदों में 54 रन बनाए। युवा रिंकू सिंह को बेहतरीन प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दीपक चाहर ने 3 ओवरों में 27 रन खर्च करके तीन विकेट अपने नाम किए। चाहर के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स का कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं हुआ।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here