Kevin Pietersen Slams KL Rahul Batting in Powerplay says most Boring Thing I Have Ever Been Through

0
1


हाइलाइट्स

केएल राहुल ने IPL 2023 में अबतक 6 मैचों में 194 रन बनाए है.
केएल राहुल का इन 6 मैचों में अबतक का स्ट्राइक रेट 114.79 का है.

नई दिल्ली. केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 सीजन में बहुत शानदार फॉर्म में नहीं है. फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट उनकी धीमी स्ट्राइक रेट की जमकर आलोचना कर रहे हैं. बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच आईपीएल मैच के दौरान केएल राहुल एक बार बल्ले से उसी अप्रोच के साथ दिखाई दिए. केएल राहुल ने 32 गेंदों में 121. 88 के स्ट्राइक रेट के साथ 39 रन बनाए. फैन्स की आलोचना के बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने लाइव कमेंट्री में केएल राहुल को लेकर एक टिप्पणी की, जिसकी चर्चा हो रही है.

केएल राहुल आईपीएल में सबसे तेज 4,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस साल अब तक खेले गए छह मैचों में वह केवल एक अर्धशतक ही बना पाए हैं और उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 114.79 है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ और पावरप्ले के ओवरों में राहुल की बेहद धीमी पारियों पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने राहुल पर कड़ा प्रहार किया.

युवा बैटर की रोहित शर्मा ने की तारीफ, सुखद फ्यूचर के दिए संकेत, बोले- हम उन्हें कुछ अलग…

VIDEO: संजू सैमसन ने ग्लव्स पहने हुए ही किया थ्रो, उड़ी गिल्लियां, LSG का 16 करोड़ का खिलाड़ी हुआ रन आउट

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच के दौरान कमेंट्री में केविन पीटरसन केएल राहुल की बल्ले में आक्रामकता की कमी से चिढ़ गए. उनकी धीमी पारी से नाराज होते हए केविन पीटरसन ने कथित तौर पर ऑन एयर कहा, “केएल राहुल को बल्लेबाजी करते देखना सबसे उबाऊ चीज है, जिससे मैं कभी भी गुजरा हूं.” केविन पीटरसन के इस कमेंट पर सोशल मीडिया पर फैन्स भी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

केएल राहुल का कैच जेसन होल्डल की गेंद पर जोस बटलर ने लपका. वीरेंद्र सहवाग को हालांकि लगता है कि केएल राहुल संजू सैमसन से बेहतर बल्लेबाज हैं. वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर कहा, ”अगर आप भारतीय टीम में खुद को स्थापित करने की बात करते हैं तो मेरा मानना ​​है कि केएल राहुल संजू सैमसन से कहीं बेहतर हैं. उन्होंने टेस्ट मैच खेले हैं और कई देशों में शतक जड़े हैं. उन्होंने वनडे में एक सलामी बल्लेबाज और मध्य क्रम दोनों के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है, और टी20 क्रिकेट में भी रन बनाए हैं.”

सहवाग ने आगे कहा, ” केएल राहुल की फॉर्म में वापसी हो गई है. उन्होंने पिछले मैच में रन बनाए थे. हां, उनका स्ट्राइक रेट भले ही लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा हो, लेकिन उनकी फॉर्म शानदार संकेत है. राजस्थान के पास ट्रेंट बोल्ट के अलावा कोई और तेज गेंदबाज नहीं है, जिसके पास तेज गति है या बहुत खतरनाक है. उनके पास खतरनाक स्पिनर हैं, लेकिन अगर केएल राहुल लंबे समय तक बल्लेबाजी करते हैं, तो वह निश्चित रूप से उन्हें अलग कर देंगे.”

Tags: IPL 2023, Kevin Pietersen, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Virender sehwag



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here