IPL Closing Cermony 2023 में किंग और जोनिता महफिल लूटने को तैयार, रैपर डिवाइन और न्यूक्लिया बांधेंगे समां

0
1


हाइलाइट्स

आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन 28 मई को किया जाएगा
अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा आईपीएल फाइनल

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (28 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में अपनी सीट बुक कर चुकी है जबकि खिताबी मुकाबले में सीएसके का विपक्षी कौन होगा? इसका अभी इंतजार है. गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले क्वालीफायर 2 की विजेता टीम फाइनल में सीएसके से भिड़ेगी. खिताबी मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

आईपीएल फाइनल मुकाबले से पहले क्लोजिंग सेरेमनी में रैपर डिवाइन (Devine) और फेमस गायक जेनिता गांधी (Jonita Gandhi) अपनी आवाज से समां बांधते हुए नजर आएंगे. आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई. इस रंगारंग कार्यक्रम में डिवाइन और जेनिता के अलावा रैपर किंग और डीजे न्यूक्लिया (Nucleya) भी अपनी प्रस्तुति से फैंस का मनोरंजन करते हुए दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें:एमएस धोनी एक जादूगर हैं… वह कचरे को भी सोना बना देते हैं… माही ने कंगारू दिग्गज को बनाया दीवाना

रैपर किंग और न्यूक्लिया के शो से शुरुआत होगी
रैपर किंग (King) और डीजे न्यूक्लिया के शो की शुरुआत फाइनल मैच के आगाज से पहले होगी. इससे पहले आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी 2023 में सिंगर अरिजीत सिंह और एपी ढिल्लो सहित रश्मिका मंधाना और अभिनेत्री तम्ना ने डांस से समां बांध दिया था. रैपर किंग को किंग रोक्को के नाम से भी जाना जाता है जो एमटीवी 2019 हसन टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल थे.

न्यूक्लिया 6:30 बजे प्रस्तुति देंगे
न्यूक्लिया की बात करें तो वह, म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं. जोनिता बॉलीवुड में कई सुपर डुपर हिट गाने दे चुकी हैं. डिवाइन भी रैपर और सिंगर हैं. डिवाइन और जोनिता की प्रस्तुति आईपीएल के मिड शो के दौरान भी दिखेगी. क्लोजिंग सेरेमनी शाम 6:00 बजे शुरू होगा. न्यूक्लिया शाम 6:30 बजे से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.

Tags: IPL, IPL 2023



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here