IPL: 717 दिन बाद इशांत शर्मा की मैदान में हुई वापसी, गेंद से बरपाया कहर, केकेआर के बल्लेबाज सहमे

0
2


हाइलाइट्स

717 दिन बाद इशांत शर्मा ने खेला आईपीएल मैच
नितीश राणा और सुनील नारायण को किया आउट

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 28वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में देश के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) 717 दिनों बाद वापसी करने में कामयाब हुए. वापसी करते हुए उनका प्रदर्शन भी सराहनीय रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए केकेआर के खिलाफ कुल चार ओवरों की गेंदबाजी. इस बीच उन्होंने 4.75 की इकोनॉमी से 19 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए. शर्मा के शिकार विपक्षी टीम के कप्तान नितीश राणा और मध्यक्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नारायण बनें.

केकेआर के आधे से ज्यादा खिलाड़ी लौटे पवेलियन:

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई केकेआर की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई है. टीम के छह प्रमुख खिलाड़ी 70 रन के कुल स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए हैं. टीम के लिए मौजूदा समय में जेसन रॉय (43) और आंद्रे रसेल (11) क्रीज पर मौजूद हैं और पारी को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने हासिल की खास उपलब्धि, IPL में 600 चौके लगाने वाले बने दुसरे भारतीय खिलाड़ी

इशांत शर्मा का आईपीएल करियर:

इशांत शर्मा ने आईपीएल में खबर लिखे जाने तक कुल 94 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उन्होंने 94 पारियों में 36.76 की औसत से कुल 74 सफलता हासिल की है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 12 रन खर्च कर पांच विकेट है. शर्मा ने यहां 8.10 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं.

Tags: Delhi Capitals, IPL 2023, Ishant Sharma, Kolkata Knight Riders



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here