IPL 2024 में भी खेलेंगे धोनी! रैना ने अपने दोस्त को लेकर दिया बड़ा बयान

0
8


भारतीय (Indian) टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने महान कप्तान और धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा बयान दिया है. रैना का मानना है कि 41 साल के धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.

रैना वर्तमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में इंडिया महाराजा के लिए खेल रहे हैं. इस दौरान उनसे धोनी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “वे अगले साल भी आईपीएल खेल सकते हैं. वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और फिट दिख रहे हैं.”

यह भी पढ़ें | I like Big Bash League more than Indian Premier League – Babar Azam

उन्होंने आगे कहा, “धोनी जमके अभ्यास कर रहे हैं (हां, वे वास्तव में कठिन अभ्यास कर रहे हैं), आपने उनके वीडियो (सीएसके सोशल मीडिया हैंडल पर) देखे होंगे, जिस तरह से वे बड़े शॉट (नेट्स में) खेल रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वे अच्छा करेंगे और उन्हें (CSK को) जीत दिलाएंगे.”

याद हो कि रैना ने आखिरी बार आईपीएल में 2021 सीज़न के दौरान भाग लिया था, जिसे सीएसके ने जीता था. धोनी की कप्तानी में उनके लिए यह चौथी ट्रॉफी थी. गौरतबल है कि धोनी और रैना के बीच बहुत गहरी दोस्ती है.

यह भी पढ़ें | आगामी विश्वकप के बाद हार्दिक पांड्या बन जाएंगे टीम इंडिया के कप्तान, पूर्व दिग्गज ने की भविष्यवाणी

एमएस धोनी कितने साल के हैं?

41



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here