आईपीएल की दो सबसे पुरानी टीम पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला जिसमें सबसे बड़ा रिकॉर्ड ये कि दोनों ने एक बार भी टाइटल नहीं जीता है। तो 20 अप्रैल के डबल हैडर के पहले मैच से कौन सी टीम अगले पॉइंट हासिल करेगी? दोनों टीमों के बीच ये मैच कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है :
- पंजाब किंग्स का आईपीएल में 224 वां मैच।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल में 233 वां मैच।
- इन दोनों टीम के बीच आपस में आईपीएल में 31 वां मैच- पिछले 30 मैच में पंजाब 17-13 से आगे।
- विराट कोहली को 156 रन की जरूरत है- आईपीएल में और एक ही टीम आरसीबी के लिए 7000 रन पूरे करने के लिए। ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले क्रिकेटर बनेंगे।
- दिनेश कार्तिक अगर 0 पर आउट हुए तो अपने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट के रिकॉर्ड को 15 से 16 पर पहुंचा देंगे। इस समय मनदीप सिंह और दिनेश कार्तिक के नाम ये रिकॉर्ड।
- शिखर धवन को 6 छक्के की जरूरत है- आईपीएल में 150 छक्के पूरे करने के लिए।
- ग्लेन मैक्सवेल को 4 छक्के की जरूरत है- आईपीएल में 150 छक्के पूरे करने के लिए।
- विराट कोहली को 1 कैच की जरूरत है- आईपीएल में और एक ही टीम आरसीबी के लिए 100 कैच पूरे करने के लिए।
- अर्शदीप सिंह को 2 विकेट की जरूरत है- आईपीएल में, पंजाब टीम के लिए 50 विकेट पूरे करने के लिए।
- ग्लेन मैक्सवेल को 10 रन की जरूरत है- आईपीएल में आरसीबी के लिए 1000 रन पूरे करने के लिए। ये रिकॉर्ड बनाने वाले उनके सिर्फ 5 वें क्रिकेटर बनेंगे।
- हर्षल पटेल को 9 विकेट की जरूरत है- आईपीएल में आरसीबी के लिए 100 विकेट पूरे करने के लिए।
- फॉफ डू प्लेसिस का आईपीएल में आरसीबी कप्तान के तौर पर ये 22 वां मैच होगा- डेनियल विटोरी का रिकॉर्ड बराबर करेंगे और लिस्ट में संयुक्त नंबर 3 बन जाएंगे।
- फॉफ डू प्लेसिस को 135 रन की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 9000 हजार रन पूरे करने के लिए।
- फॉफ इस समय तक 315 पारी खेले हैं और अगर इस मैच में ये रिकॉर्ड बना दिया तो सिर्फ 8 बल्लेबाज के नाम उनसे कम पारी में 9000 रन का रिकॉर्ड होगा।
- दिनेश कार्तिक को 21 रन की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 7 हजार रन पूरे करने के लिए।
- फॉफ डू प्लेसिस को 11 चौके की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 800 चौके पूरे करने के लिए।
- आरसीबी के लिए ये विराट कोहली का लगातार 90 वां मैच होगा- वे 14 अप्रैल 2017 से लगातार खेल रहे हैं। ये वैसे कोई नया रिकॉर्ड नहीं होगा क्योंकि खुद विराट कोहली, इसी टीम के लिए इससे पहले लगातार 144 मैच खेलने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। जो 2023 में टी20 क्रिकेट खेले हैं, उन क्रिकेटरों में से इस रिकॉर्ड की लिस्ट में वे टॉप पर हैं। भारतीय खिलाड़ियो की बात करें तो उनके लिए पहली मंजिल एटी रायडू (102 मैच- मुंबई इंडियंस) का रिकॉर्ड बराबर करना है।
- दिनेश कार्तिक, आईपीएल में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर 200 वीं पारी खेलेंगे- उनसे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ धोनी के नाम।
- दिनेश कार्तिक का ये विकेटकीपर के तौर लगातार 133 वां मैच होगा और जो इस सीजन में विकेटकीपर हैं, इस संदर्भ में सिर्फ धोनी का रिकॉर्ड उनसे बेहतर है पर धोनी का लगातार 151 मैच का रिकॉर्ड 2019 में रुक गया था।
मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।
Related News