IPL 2023 Points Table Know All Teams Standing Rr Vs Lsg Match Latest Points Table

0
705


IPL 2023: आज आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. हालांकि, इस हार के बावजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. यानि, इस मैच के बाद प्वॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के 8-8 प्वॉइंट्स हैं.

इस मैच के बाद क्या है प्वॉइंट्स टेबल का हाल?

इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का नंबर पर हैं. फिलहाल, आईपीएल 2023 प्वॉइंट्स टेबल में न्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस क्रमशः तीसरे, चौथे, पाचवें और छठे नंबर पर काबिज है. चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के 6-6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे जबकि मुंबई इंडियंस छठे नंबर पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर बनी हुई है.

दिल्ली कैपिटल्स को पहली जीत की तलाश

फैफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आठवें नंबर पर काबिज है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में नौवे नंबर पर है. हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के 4-4 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से प्वॉइंट्स टेबल में ऊपर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर काबिज है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. अब तक डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 5 मुकाबले खेले हैं, लेकिन पांचों बार हार का सामना करना पड़ा है. गुरूवार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

ये भी पढ़ें-

RR vs LSG Match Highlights: लखनऊ ने राजस्थान के मुंह से छीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में गेंदबाजों ने जिताई हारी हुई बाज़ी

IPL 2023: बैंगलोर में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कई सामान गायब, पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here