IPL 2023, Eliminator Match, LSG vs MI: आईपीएल के 16वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ंत देखने को मिल रही है. इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर बनाया है. मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 33 जबकि कैमरून ग्रीन ने 41 रनों की अहम पारियां खेली. लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में नवीन उल हक ने 4 विकेट हासिल किए.
रोहित और इशान पहले 6 ओवरों में ही लौटे पवेलियन
मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन ने तेजी के तेजी के साथ रन बनाना शुरू किया. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी देखने को मिली. रोहित शर्मा को 11 के निजी स्कोर पर नवीन उल हक ने पवेलियन भेजते हुए मुंबई की टीम को पहला झटका दिया.
मुंबई को दूसरा झटका भी जल्द 38 के स्कोर पर इशान किशन के रूप में लगा जो 15 रन बनाकर यश ठाकुर को अपना विकेट थमा बैठे. मुंबई की टीम पहले 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 62 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.
ग्रीन और सूर्या की साझेदारी ने मुंबई के स्कोर को दी गति, नवीन ने दिए लगातार 2 झटके
रोहित शर्मा और इशान किशन के पवेलियन लौटने के बाद मुंबई इंडियंस की पारी को कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने मिलकर संभाला. दोनों ने 10 ओवरों का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 98 रनों तक पहुंचा दिया. मुंबई को इस मैच में 11वें ओवर में 2 लगातार झटके लगने से रन गति पर ब्रेक लगते हुए दिखाई दिया.
नवीन उल हक ने पहले सूर्यकुमार यादव को 33 रनों की निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा और उसके बाद कैमरून ग्रीन को 41 के निजी स्कोर पर आउट किया. ग्रीन और सूर्या के बीच में तीसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी देखने को मिली.
टिम डेविड और तिलक वर्मा की साझेदारी ने संभाली मुंबई की पारी, स्कोर पहुंचा 182 रन
105 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी मुंबई इंडियंस की पारी को तिलक वर्मा और टिम डेविड की जोड़ी ने संभालने की जिम्मेदारी उठाई. दोनों ने मिलकर स्कोर को 15 ओवरों के अंत तक 131 रनों तक पहुंचा दिया. दोनों के बीच में 5वें विकेट के लिए 33 गेंदों में 43 रनों की साझेदारी देखने को मिली. टिम डेविड इस मैच में 13 गेंदों में 13 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे.
इस मैच में मुंबई की टीम को 148 के स्कोर पर 5वां झटका लगा था. इसके बाद आखिरी ओवरों में टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती चली गई जिससे तेज गति से रन नहीं बन सके. तिलक वर्मा 22 गेंदों में जहां 26 रन बनाकर आउट हुए वहीं क्रिस जॉर्डन भी 7 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. नेहल वढेरा ने जरूर 12 गेंदों में 23 रन बनाए. मुंबई 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. लखनऊ की तरफ से नवीन उल हक ने 4 जबकि यश ठाकुर ने 3 जबकि मोहसिन खान ने 1 विकेट हासिल किया.
यह भी पढ़ें…
CSK Vs GT: धोनी की वो चाल जिससे चेन्नई सुपर किंग्स को हासिल हुआ फाइनल का टिकट