इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में अब रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। जैसे-जैसे इस सत्र का सफर आगे की ओर जा रहा है, वैसे-वैसे ही टीमों के बीच प्लेऑफ में अपनी जगह को मजबूत करने के लिए कांटे की टक्कर देखी जा रही है। इसी रोमांच के बीच गुरुवार को एक और डबल हेडर मुकाबला होने वाला है। इस दिन पहला मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस सीजन के 27वें मैच में जब ये दोनों ही टीमें एक-दूसरे खिलाफ उतरेंगी तो यहां उन्हें जीत से कम कुछ मंजूर नहीं होगा।
मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले इस मैच में होम टीम पंजाब किंग्स पिछले मैच में मिली जीत के एडवांटेड के साथ उतरेगी। जहां कप्तान शिखर धवन की वापसी संभव है। जिससे उनके हौंसलें बुलंद हैं। वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पिछले मैच में करीबी हार से जरूर दुखी है, लेकिन वो पटलवार करने का पूरा माद्दा रखते हैं। ऐसे में यहां एक जबरजस्त जंग की उम्मीद की जा रही है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम बात करते हैं इस मैच में दोनों ही टीमों की टॉप-5 प्लेयर बैटल पर एक नजर…
विराट कोहली बनाम कगिसो रबाडा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का आईपीएल के इस सीजन में अलग ही फॉर्म नजर आ रहा है। किंग कोहली लगातार शानदार स्कोर कर रहे हैं, जिससे उनकी टीम का आत्मविश्वास भी प्रबल है। विराट कोहली से अगले मैच में फिर से अच्छे स्कोर स्कोर की आस है। पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका वही फॉर्म नजर तो आ सकता है, लेकिन वहीं उन्हें पंजाब किंग्स के गेंदबाज कगिसो रबाडा से संभलना होगा। अब तक कोहली का रबाडा के साथ मुकाबले में रबाडा पूरी तरह से भारी रहे हैं, जिन्होंने कोहली को 24 गेंद में 27 रन देकर 3 बार आउट किया।
शिखर धवन बनाम मोहम्मद सिराज
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उनकी वापसी के पूरे आसार हैं। धवन के फिर से लौटते ही उनकी टीम की बैटिंग मजबूत हो जाएगी। गब्बर के नाम से मशहूर ये बाएं हाथ का बल्लेबाज बहुत ही जबरदस्त फॉर्म में दिख रहा है। उनसे आरसीबी के खिलाफ भी टीम अच्छी पारी की उम्मीद कर रही होगा, लेकिन यहां उन्हें थामने के लिए मोहम्मद सिराज तैयार खड़े हैं। सिराज के लिए ये सत्र काफी बढ़िया गुजर रहा है। इनके बीच अब तक 27 गेंद के मुकाबले में धवन 35 रन बनाने में सफल रहे और 1 बार आउट हुए।
फाफ डू प्लेसिस बनाम सैम करन
आईपीएल के इस सीजन में ऑरेंज कैप को अपने सिर पर सजाए रखने वाले आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस पर हर मैच में निगाहें बनी रहती है। फाफ ने पिछले मैच में बहुत ही जबरदस्त पारी खेलकर विरोधी टीमों के गेंदबाजों को चेताया है। अब वो पंजाब किंग्स से लोहा लेने के लिए तैयार हैं, जहां वो एक और धमाकेदार पारी खेल सकते हैं, लेकिन इस मैच में उनका सैम करन से सामना होगा। कुरैन गेंदबाजी से इस एडिशन में बहुत ही अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में ये टक्कर कांटे की हो सकती है। दोनों के बीच यहां इस लीग के मंच पर 14 गेंद के मुकाबले में फाफ ने 27 रन बनाए और 1 बार आउट हुए।
सिकंदर रजा बनाम हर्षल पटेल
पंजाब किंग्स की टीम ने इस बार जिम्बाब्वे के स्टार प्लेयर सिकंदर रजा पर जो दांव लगाया वो अब काम करने लगा है। गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी रजा काफी प्रभावित कर रहे हैं। पिछले मैच में अपनी टीम की जीत के नायक रहे सिकंदर रजा से यहां काफी उम्मीदें होंगी, जब आरसीबी की टीम के खिलाफ उतरेंगे। इस मैच में सिकंदर रजा को मिडिल ओवर्स में हर्षल पटेल की गेंदबाजी की चुनौती की सामना करना पड़ेगा जो बहुत ही दिलचस्प होने वाला है। अब देखते हैं कि ये टक्कर कैसी होती है।
ग्लेन मैक्सवेल बनाम अर्शदीप सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की बल्लेबाजी काफी घातक मानी जाती है। जिसका बड़ा कारण उनकी बैटिंग ऑर्डर में एक से एक खतरनाक बल्लेबाज हैं, जिसमें एक ग्लेन मैक्सवेल भी है। मैक्सवेल अब इस सीजन पूरे टच में दिख रहे हैं। जिन्होंने पिछले मैच में धमाकेदार पारी खेली थी। अब फिर से वो अपनी पुरानी टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ ही खेलने को तैयार है। जहां उनकी बैटिंग का फैंस को इंतजार है। इस मैच में उन्हें अर्शदीप सिंह अपनी वैरिएशन में फंसा सकते हैं।
Related News