IPL 2023 Match 28 DC Vs KKR Match Prediction Playing 11 And Pitch Report

0
6


Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 28वां लीग मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली की टीम के लिए अभी तक यह सीजन किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ है. टीम ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में अब तक इस सीजन 5 मुकाबले खेले हैं और सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में दिल्ली के लिए इस सीजन में बाकी बचे 9 मुकाबलों में अब तक बेहतर खेल दिखाना होगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए भी यह सीजन अभी तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है. टीम को अपने पहले लीग मुकाबले में हार मिलने के बाद उन्होंने अगले 2 मैचों में शानदार तरीके से जीत हासिल की. इसके बाद टीम को पिछले 2 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में नितीश राणा की कप्तानी में खेल रही केकेआर टीम के लिए अपनी लगातार हार के सिलसिले को तोड़ना बेहद जरूर हो गया है. टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल पर 4 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 6वें स्थान पर काबिज है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो दोनों ही टीमों के बीच में अभी तक 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से कोलकाता की टीम ने 16 बार जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 14 मैचों में जीत हासिल हुई है.

पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर अभी तक खेले गए 79 आईपीएल मुकाबलों में 44 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है जबकि सिर्फ 34 बार ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच को अपने नाम किया है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 165 रनों के आसपास का देखने को मिला है.

संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्ताफिजुर रहमान, खलील अहमद.

कोलकाता नाइट राइडर्स – नारायण जगादीशन, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती.

मैच प्रिडिक्शन

इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो फॉर्म को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा जरूर भारी कहा जा सकता है भले ही टीम को पिछले 2 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली की टीम के लगातार 5 हार के बाद इस मैच में वापसी करना आसान काम नहीं होगा ऐसे में यदि वह लक्ष्य का पीछा करते हैं तो जरूर उनकी जीत की उम्मीद मुकाबले में की जा सकती है.

 

यह भी पढ़ें…

CSK in IPL: 15 साल पहले आज ही के दिन CSK ने खेला था अपना पहला मैच, जानें पिछले 15 सालों का बेहतरीन सफर



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here