IPL 2023 Match 25 SRH Vs MI Match Prediction Head To Head Record Playing 11 And Pitch Report

0
1028


Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 25वें लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम का सामना अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस (MI) की टीम से होगा. दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस दोनों ने ही अब तक इस सीजन में 4-4 मुकाबले खेले हैं जिसमें 2-2 मैचों में उन्होंने जीत हासिल की है.

मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने शुरुआती 2 मैचों में इस सीजन में लगातार हार का सामना करने के बाद अगले 2 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को मात देते हुए इस समय प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है. दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्हें पहले 2 मुकाबलों में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम ने अपने तीसरे मैच में पंजाब किंग्स को मात दी और फिर चौथे मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ शानदार 23 रनों से मैच को अपने नाम किया.

हैदराबाद बनाम मुंबई हेड टू हेड रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच में आईपीएल में एक-दूसरे खिलाफ रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो दोनों ही टीमों के बीच में अभी तक 19 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबई की टीम ने 10 बार जबकि हैदराबाद की टीम को 9 मैचों में जीत हासिल हुई है.

पिच रिपोर्ट

इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर अभी तक खेले गए इस सीजन के 2 मुकाबलों में बल्लेबाजी करना काफी आसान काम दिखाई दिया है. इस मुकाबले में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है. पिछले 5 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 178 रनों के करीब का देखने को मिला है.

संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद – मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, एडेन मारक्रम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासें (विकेटकीपर), उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे.

चेन्नई सुपर किंग्स – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, ऋतिक शौकीन, कैमरून ग्रीन, पीयूष चावला, नेहाल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ.

मैच प्रिडिक्शन

इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों ही टीमों का फॉर्म देखा जाए तो वह पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार देखने को मिला है. हैदराबाद टीम की गेंदबाजी मुंबई के मुकाबले जरूर थोड़ा मजबूत दिखाई दे रही है, ऐसे में इस मुकाबले में टॉस काफी अहम भूमिका निभा सकता है, जिसमें दोनों ही टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती हैं.

 

यह भी पढ़ें…

In Pics: रवींद्र जडेजा की शादी में चल गई थीं दनादन गोलियां, पहली नज़र में ही रिवाबा को हो गया था प्यार, दिलचस्प है लव स्टोरी



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here