IPL 2023 LSG Vs MI Eliminator Probable Playing For Lucknow Super Giants Vs Mumbai Indians Know Here

0
3


IPL 2023 Eliminator Probable Playing XI: आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला आज 24 मई, बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह भिड़ंत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी. अब तक सीज़न में चेन्नई की पिच स्लो दिखाई दी है. यहां स्पिनर्स को अच्छी मदद मिलती है. ऐसे में दोनों लखनऊ और मुंबई की टीमें इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन सेट करना चाहेंगी. हालांकि शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को भी अच्छी स्विंग भी प्राप्त होती है. 

इस मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में ज़्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. मुंबई अपनी पिछली प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है. हालांकि इस मैच के लिए टीम में तिलक वर्मा की वापसी हो सकती है. पिछले मैच में तिलक वर्मा इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में शामिल हुए थे. इस बार वो इम्पैक्ट प्लेयर के ज़रिए टीम की प्लेइंग इलेवन में एंट्री कर सकते हैं. 

वहीं लखनऊ की टीम में भी कम ही बदलाव देखने की उम्मीद है. केकेआर के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में लखनऊ की ओर से क्विंटन डी कॉक के साछ करण शर्मा ओपनिंग पर दिखाई दिए थे. इस बार भी डी कॉक के साथ ओपनिंग का दारोमदार संभाल सकते हैं. इसके अलावा आयुष बदोनी को इम्पैक्ट प्लेयर के ज़रिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना लगभग तय है. 

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

पहले बल्लेबाज़ी- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई , मोहसिन खान.

पहले गेंदबाज़ी- पहले बल्लेबाज़ी- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई , मोहसिन खान.

इम्पैक्ट प्लेयर्स- काइल मेयर्स, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह चरक, आयुष बदोनी.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

पहले बल्लेबाज़ी- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश मधवाल.

पहले गेंदबाज़ी- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल.

इम्पैक्ट प्लेयर्स- रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद। ट्रिस्टन स्टब्स, तिलक वर्मा, संदीप वारियर. 

 

ये भी पढ़ें…

CSK vs GT: विराट कोहली का अनोखा रिकॉर्ड तोड़कर ऋतुराज गायकवाड़ ने रच दिया है इतिहास



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here