आईपीएल के 16वें सीजन के लीग राउंड का आखिरी दौर चल रहा है, अब यहां हर एक मैच प्लेऑफ में जाने के लिए अहम हो चला है, जहां हर मैच का परिणाम अंतिम-4 के समीकरण को बदल रहा है। इसी रोमांच के बीच मंगलवार को एक बड़ा और खास मैच होने जा रहा है, जहां लखनऊ सुपरजॉयंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर होने जा रही है। इस मैच में दोनों ही टीमें जीत के इरादें से उतरेंगे, जिनकी नजरें प्लेऑफ में बिना किसी अड़चन के जगह बनाने पर होने वाली है।
लखनऊ के श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में लखनऊ की टीम हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी, जिनके लिए एक हार बाहर का रास्ता दिखा देगी, तो वहीं मुंबई इंडियंस भी अंक गणित बचना चाहेगी, ऐसे में यहां जीत हासिल कर आसानी से प्लेऑफ में जाने का रास्ता बनाने को लेकर सोच रही है। ऐसे में ये जंग काफी बढ़िया होने वाली है। तो चलिए इस मैच की टॉप-5 प्लेयर बैटल पर डालते हैं एक नजर
काइल मेयर्स बनाम जेसन बेहरनडॉर्फ
वेस्टइंडीज के प्लेयर्स के लिए आईपीएल का ये साल कुछ खास नहीं कहा जा सकता है, लेकिन लखनऊ सुपरजॉयंट्स की जर्सी में खेल रहे काइल मेयर्स के लिए ये साल कमाल का गुजरा है। काइल मेयर्स ने शुरुआत से ही मिले मौके का भरपूरर फायदा उठाया है और जबरदस्त बल्लेबाजी की है। अब अगले मैच में वो मुंबई इंडियंस का सामना करने उतरेंगे। मुंबई के खिलाफ करो या मरो के मैच में वो दम दिखाने के लिए तैयार हैं, लेकिन यहां उन्हें शुरुआत में जेसन बेहरनडॉर्फ की गेंदबाजी खेलनी होगी। बेहरनडॉर्फ ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की है, ऐसे में ये मुकाबला देखने लायक होने वाला है।
ईशान किशन बनाम आवेश खान
मुंबई इंडियंस की टीम का ये सत्र शुरुआती दौर में अच्छा नहीं गुजर रहा था, जिसके एक बड़ा कारण दोनों ही सलामी बल्लेबाज का ना चलना था, अब रोहित शर्मा ना सही लेकिन उनके पार्टनर ईशान किशन फॉर्म में आ चुके हैं। ईशान किशन लगातार अपनी टीम को तेज शुरुआत दे रहे हैं। जिससे बाद के बल्लेबाजों के लिए आसानी हो रही है। किशन अब अगले मैच में लखनऊ सुपरजॉयंट्स के खिलाफ खेलने उतरेंगे। इस मैच में उनकी बल्लेबाजी देखने लायक होने वाली है, लेकिन यहां उन्हें तेज गेंदबाज आवेश खान से बचना होगा। आवेश खान बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं, इस मैच में वो किशन को फंसा सकते हैं। अब तक दोनों के बीच 1 ही गेंद का मुकाबला हुआ है, जिसमें 1 रन बना है।
क्विंटन डी कॉक बनाम आकाश मधवाल
लखनऊ सुपरजॉयंट्स के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को मौका मिलने लगा है। इस बार के एडिशन में काफी समय बाहर बैठे रहने के बाद डी कॉक पिछले कुछ मैच से खेल रहे हैं, जहां उनका बल्ला अच्छे लय में दिख रहा है। डी कॉक की फॉर्म को देखते हुए अगले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुछ बड़े प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जब वो पारी की शुरुआत करने उतरेंगे, तो यहां उन्हें युवा गेंदबाज आकाश मधवाल को खेलना होगा। इस युवा गेंदबाज का पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था, ऐसे में यहां उनसे काफी आस है। मधवाल और डी कॉक के बीच मुकाबला दिलचस्प हो सकता है।
सूर्यकुमार यादव बनाम रवि बिश्नोई
आईपीएल का ये सत्र मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए बहुत ही यादगार गुजर रहा है। इस सीजन की शुरुआत में तो सूर्या बहुत ही बिखरे हुए नजर आ रहे थे, लेकिन एकक बार रिदम हासिल करने के बाद तो अब वो गेंदबाजों पर पूरी तरह से टूट पड़े हैं। सूर्यकुमार यादव जिस अंदाज में खेल रहे हैं, उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो गया है। अगले मैच में वो लखनऊ सुपरजॉयंट्स के खिलाफ मैदान में होंगे। इस मैच में वो फिर से धामाका कर सकते हैं, लेकिन यहां उन्हें स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई की फिरकी से बचना होगा। बिश्नोई अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में वो यहां सूर्या को परेशान कर सकते हैं। दोनों के बीच एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। रवि बिश्नोई ने सूर्या को 20 गेंद में केवल 23 रन देकर 3 बार आउट किया है।
मार्कस स्टोइनिस बनाम पीयूष चावला
लखनऊ सुपरजॉयंट्स के स्टार बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने अपने इंटरनेशनल अनुभव को पूरी तरह से झोंक दिया है। उन्होंने अपनी टीम के लिए इस बार के सीजन में लगातार बढ़िया योगदान दिया है। कईं मैचों में खास भूमिका अदा करने के बाद मार्कस स्टोइनिस से उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। अगले मैच में लखनऊ का सामना मुंबई इंडियंस से होने जा रहा है। इस मैच में स्टोइनिस को पीयूष चावला की फिरकी से सावधान रहना होगा। पीयूष चावला इस बार नए अवतार में दिख रहे हैं। जो लगातार बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं, ऐसे में ये जंग बड़ी जबरदस्त हो सकती है। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने चावला की अब तक 5 गेंद ही खेली है, जिसमें 4 रन बनाए है।
Related News