क्रिकेट जगत में सबसे पसंदीदा टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का प्लेऑफ चरण शुरू हो चुका है। इस अंतिम-4 की जंग में क्वालिफायर-1 मैच के बाद बुधवार को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इस अहम और नॉकआउट मैच में पॉइंट टेबल की तीसरे नंबर और चौथे नंबर की टीमें लखनऊ सुपरजॉयंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपने पूरी मजबूती और संतुलन के साथ मैदान में उतरने वाली हैं।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों की नजरें जीत के साथ क्वालिफायर-2 मैच पर हैं, जहां क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम के साथ मुकाबला होगा। ऐसे में यहां रोमांच अपने चरम पर रह सकता है। ऐसे में फैंस का जबरदस्त मनोरंजन होने वाला है। तो चलिए इस मैच की टॉप-5 प्लेयर बैटल पर डालते हैं एक खास नजर…
रोहित शर्मा बनाम मोहसिन खान
मुंबई इंडियंस के कप्तान अब बहुत ही महत्वपूर्ण स्टेज पर फॉर्म में आ चुके हैं। उनका बल्ला इस सत्र में बहुत ही खामोश रहा, लेकिन पिछली कुछ पारियां हिटमैन के लिए जिस तरह की रही हैं, वो अब किसी भी विरोधी टीम के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं। अगले मैच में मुंबई इंडियंस के लिए फाइनल की राह बनाने का है, जहां एलिमिनेटर मैच में अपने कप्तान से खूब उम्मीदें हैं। लखनऊ के खिलाफ होने वाले इस मैच में रोहित के सामने मोहसिन खान की खास भूमिका होने वाली है, जो यहां पर बहुत ही प्रभावशाली गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में वो मुंबई के कप्तान को परेशान कर सकते हैं। ये जंग देखने लायक होने वाली है। मोहसिन ने रोहित शर्मा को 6 गेंद डाली जिसमें 6 रन ही दिए हैं।
मार्कस स्टोइनिस बनाम पीयूष चावला
लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम की बल्लेबाजी में सबसे बड़ा इम्पेक्ट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस का है। इस कंगारू खिलाड़ी ने कईं मैचों में कमाल की पारियां खेली हैं। उनकी बल्लेबाजी से लखनऊ की टीम को काफी फायदा पहुंचा है। जिसमें अब सबसे अहम मैच एलिमिनेटर में उनसे बहुत ही ज्यादा आस है। मार्कस स्टोइनिस को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना कमाल दिखाया ही होगा। तभी टीम का बेड़ा पार समझा जा सकता है। इस मैच में उन्हें फिरकी गेंदबाज पीयूष चावला से संभलना होगा। पीयूष चावला जोरदार फॉर्म में दिख रहे हैं। ऐसे में इनके बीच मुकाबला बड़ा शानदार होने वाला है। अब तक स्टोइनिस ने चावला की 14 गेंद खेली हैं, जिसमें आउट हुए बिना 14 रन बनाए हैं।
कैमरन ग्रीन बनाम नवीन उल हक
पिछले मैच के शतकवीर बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन अब पूरे फ्लो में दिख रहे हैं। इस सीजन में कईं बेहतरीन पारियां खेल चुके कैमरन ग्रीन इस टीम के बहुत ही अहम बल्लेबाज हैं, जिनके कंधों पर काफी बड़ी जिम्मेदारी है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के पिछले मैच के फॉर्म को देखते हुए तो एलिमिनेटर मैच में उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। इस मैच में लखनऊ सुपरजॉयंट्स के खिलाफ उन्हें तेज गेंदबाज नवीन उल हक का सामना करना होगा। ये गेंदबाज इस बार काफी बढ़िया गेंदबाजी कर रहा है। ऐसे में इन दोनों के बीच एक अच्छी फाइट देखने को मिल सकती है।
निकोलस पूरन बनाम आकाश मधवाल
लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन बहुत ही बढ़िया प्रभाव छोड़ रहे हैं। पूरन ने आईपीएल के इस संस्करण में कईं अच्छी बल्लेबाजी कर टीम के लिए फिनिशर का पूरा रोल अदा किया है। अब इस विकेटकीपर बल्लेबाज से वहीं उम्मीदें फिर से हैं। जहां मुंबई के खिलाफ होने वाले एलिमिनेटर मैच में काफी अहम किरदार होगा। इस मैच में उन्हें अंतिम ओवर्स में युवा गेंदबाज आकाश मधवाल को खेलना होगा। मधवाल इस बार मौका मिलने के बाद बहुत ही बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में इनके बीच की टक्कर देखने में काफी मजा आने वाला है।
सूर्यकुमार यादव बनाम रवि बिश्नोई
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती सीजन काफी खराब रहा, थी जिसका एक बड़ा कारण सूर्यकुमार यादव का प्रभाव बिल्कुल भी नहीं दिख रहा था, लेकिन जब से सूर्या अपनी चमक बिखेर रहे हैं, उसके बाद से उनकी टीम ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है और वो यहां अब प्लेऑफ में मौजूद हैं। अब मुंबई को अपने सबसे अहम खिलाड़ी से बहुत ही खास उम्मीदें एलिमिनेटर मैच में हैं। जहां वो फिर से कहर ढा सकते हैं। इस मैच में सूर्यकुमार यादव के लिए लखनऊ के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई से सावधान रहने की जरूरत है। जहां वो अपनी फिरकी में फंसा सकते हैं। ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। यहां बिश्नोई का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है जहां सूर्या को 25 गेंद में 29 रन देकर बिश्नोई ने 3 बार चलता किया है।
Related News